20 साल पुराना नदी विवाद एक बैठक में सुलझा: MP-राजस्थान के CM ने की पहल

Published : Sep 26, 2024, 02:18 PM ISTUpdated : Sep 26, 2024, 02:19 PM IST
MP Rajasthan CM

सार

मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच 20 साल से चले आ रहे नदी जोड़ो परियोजना विवाद का हल निकल गया है। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री की मौजूदगी में हुई बैठक में इस मसले पर सहमति बनी।

भोपाल (मध्य प्रदेश). एमपी-राजस्थान सरकार और केन्द्र सरकार की पहल के बाद बुधवार को दिल्ली के श्रमशक्ति भवन स्थित जल शक्ति मंत्रालय में नदी जोड़ो अभियान को बैठक हुई। जिसमें दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री और सेंट्रल मिनिस्टर ने हिस्सा लिया। बैठक मेंपार्बती-कालीसिंध-चंबल-ईआरसीपी लिंक परियोजना के संबंध में त्रिपक्षीय समीक्षा कर दोनों राज्यों के बीच लंबित मामले को हल कर लिया गया।

20 साल पुराना मामला एक मीटंग में सुलझा

बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा- यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नदी जोड़ो अभियान बड़े पैमाने पर चल रहा है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी. आर. पाटिल जी के मार्गदर्शन में मैंने और राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी ने दोनों राज्यों के बीच लंबित मामले को हल कर लिया है।आने वाला समय मध्यप्रदेश और राजस्थान के लिए अद्वितीय सिद्ध होगा। केंद्र शासन के सहयोग से दोनो राज्यों ने बीस वर्ष पुराने मामले का हल निकाल लिया है और जल्दी ही इस परियोजना के परिणाम दिखेंगे

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी
गर्लफ्रेंड इंस्पेक्टर को सरप्राइज देने पहुंचा था मंगेतर, लेकिन उसके अरमानों पर फिर गया पानी