Love Jihad ! शादी से 2 दिन पहले दुल्हन किडनैप, होटल में रेप और फिर...

Published : Apr 21, 2025, 11:31 AM ISTUpdated : Apr 21, 2025, 12:07 PM IST
Love Jihad

सार

बेटी बनने वाली थी दुल्हन, लेकिन दो दिन पहले ही मुस्लिम युवक ने कर लिया अगवा! होटल में किया रेप, गांव में भड़का गुस्सा—आगजनी, लव जिहाद का शक और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी अनश खान। सच्चाई जानकर आप चौंक जाएंगे!

Love Jihad: MP के सागर जिले के सानौधा गांव में शादी के सपने देख रही एक युवती की ज़िंदगी तब भयानक मोड़ पर पहुंच गई, जब उसकी शादी से ठीक दो दिन पहले एक मुस्लिम युवक ने उसे अगवा कर होटल में दुष्कर्म किया। इस शर्मनाक घटना ने न सिर्फ परिवार को तोड़ कर रख दिया, बल्कि पूरे गांव में उबाल ला दिया। आरोपी युवक अनश खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन घटना के बाद सागर जिले के सानौधा गांव में माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया।

love jihad Sagar: प्लानिंग के साथ किया गया अपहरण, होटल में रेप

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की शादी 21 अप्रैल को तय थी। तैयारियां जोरों पर थीं। लेकिन 17-18 अप्रैल की रात आरोपी अनश खान, जो गांव में ही फैंसी जनरल स्टोर चलाता है, पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। वह पहले उसे भोपाल, फिर ट्रेन से आगरा ले गया। वहां पास ही स्थित बांदाकुई इलाके के एक होटल में उसने युवती के साथ बलात्कार किया। बाद में दोनों को ग्वालियर ले जाया गया।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया आरोपी 

सागर पुलिस को जैसे ही सुराग मिला कि आरोपी ग्वालियर में है, वैसे ही स्थानीय पुलिस की मदद से शनिवार रात ग्वालियर रेलवे स्टेशन से आरोपी और युवती को पकड़ लिया गया। युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया, जहां उसने बयान में बताया कि आरोपी ने पहले भी उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे।

2 साल से चला आ रहा था मानसिक और शारीरिक शोषण 

पीड़िता ने बताया कि अनश पिछले दो वर्षों से लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था। 11वीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान उसकी मां ने उसे मोबाइल दिया था, तभी अनश ने उसका नंबर ले लिया और लगातार संपर्क करने की कोशिश करता रहा। 15 जनवरी 2023 को उसने पहली बार युवती को कार में ले जाकर सुनसान जगह पर उसके साथ जबरदस्ती की थी। बदनामी के डर से युवती ने तब किसी को कुछ नहीं बताया।

शादी रोकने की धमकी और बदनाम करने की साजिश 

युवती के मुताबिक, जैसे ही शादी की तारीख तय हुई, अनश ने धमकी दी कि वो यह शादी नहीं होने देगा। उसने कहा कि यदि उसकी बात नहीं मानी गई, तो वह अश्लील वीडियो वायरल कर देगा। डर के साए में जी रही युवती आखिरकार उसके जाल में फंस गई।

 

 

गांव में भड़का गुस्सा, आगजनी और तनाव 

जैसे ही गांववालों को युवती के अपहरण और दुष्कर्म की खबर मिली, सानौधा गांव में उबाल आ गया। गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर और दुकान पर हमला कर दिया, तोड़फोड़ की और आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए भीड़ में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया और कई अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है।

आरोपी पर लव जिहाद, पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराएं लगीं 

पुलिस ने अनश खान के खिलाफ लव जिहाद, दुष्कर्म, अपहरण और पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पूरे गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?
MP : बीच जंगल में चलती बस में कराई महिला की डिलेवरी? यात्रियों के उड़ गए होश