
PM Modi AC Yojana 2025?: हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक चौंकाने वाला दावा वायरल हुआ है। पोस्ट्स में कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार “PM मोदी एसी योजना 2025” के तहत देशभर में 1.5 करोड़ फ्री 5-स्टार एयर कंडीशनर बांटेगी। इतना ही नहीं, इसमें यह भी बताया गया कि योजना बिजली मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है और मई 2025 से लागू होगी। वायरल पोस्ट में लोगों से एक खास सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करने और जानकारी शेयर करने के लिए कहा जा रहा है, जिससे यह तेजी से फैल रहा है।
सरकारी फैक्ट चेकिंग एजेंसी प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इस दावे को पूरी तरह गलत और भ्रामक बताया है। PIB ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट कर साफ किया कि: "बिजली मंत्रालय द्वारा ऐसी कोई योजना घोषित नहीं की गई है जिसमें मुफ्त 5-स्टार एसी दिए जाएं।" यानी “पीएम मोदी एसी योजना 2025” नाम की कोई भी सरकारी योजना अस्तित्व में नहीं है। यह सिर्फ एक फर्जी और भ्रामक अभियान है।
वायरल पोस्ट में न सिर्फ योजना की तारीख और आंकड़े बताए गए, बल्कि यह भी दावा किया गया कि सरकार ने 1.5 करोड़ यूनिट्स की व्यवस्था पहले ही कर ली है। कई यूज़र्स को पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करने और व्यक्तिगत जानकारी भरने के लिए उकसाया गया। इस तरह के फेक स्कीम्स का असली मकसद लोगों की निजी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल, बैंक डिटेल्स आदि चुराना और उनका दुरुपयोग करना हो सकता है।
PIB और अन्य सरकारी एजेंसियों की मानें तो इस तरह की भ्रामक योजनाएं पहले भी सामने आती रही हैं। कभी "मोदी फ्री लैपटॉप योजना", तो कभी "फ्री सोलर पैनल स्कीम" जैसे झूठे दावे लोगों को गुमराह करते हैं। सरकार ने साफ किया है कि कोई भी सरकारी योजना सिर्फ और सिर्फ आधिकारिक पोर्टल या प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ही घोषित की जाती है।
आज के समय में सोशल मीडिया एक सूचना का सशक्त माध्यम है, लेकिन इसी का फायदा उठाकर साइबर ठग फेक योजनाएं वायरल कर देते हैं। ऐसे में आपकी सजगता ही आपकी सुरक्षा है। “पीएम मोदी एसी योजना 2025” के नाम से सोशल मीडिया पर फैल रही खबर पूरी तरह झूठी है। बिजली मंत्रालय ने कोई ऐसा स्कीम लॉन्च नहीं की है और PIB ने इसे फर्जी करार दिया है। जनता से अपील है कि ऐसे दावों पर आंख मूंदकर विश्वास न करें और जानकारी को केवल सरकारी स्रोतों से ही सत्यापित करें।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।