
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में अप्रैल की भीषण गर्मी ने लोगों को झुलसा दिया है। रविवार को सीधी में तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे अधिक तापमान है। प्रदेश के करीब 23 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
गर्मी का असर अब पूरे प्रदेश में समान रूप से देखने को मिल रहा है। पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों जैसे इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल में पहले ही गर्मी तेज थी, लेकिन अब पूर्वी मध्य प्रदेश – सागर, सीधी, रीवा, सिंगरौली जैसे शहरों में भी तापमान खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले चार दिन तक प्रदेश के कई जिलों में लू चलेगी। 22 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक नीमच, मंदसौर, रतलाम, गुना, शिवपुरी, टीकमगढ़, सीधी, पन्ना जैसे जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अप्रैल के चौथे सप्ताह में तापमान और बढ़ सकता है। उत्तर-पश्चिमी गर्म हवाओं के असर से पूरे प्रदेश में रात का तापमान भी बढ़ेगा। अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंच सकता है। बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से गर्मी और भी खतरनाक हो सकती है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।