MP में गजब हो गया, अंतिम संस्कार के बाद जिंदा घर लौट आया युवक, लोग बोले कहीं भूत तो नहीं

Published : Jun 10, 2024, 07:46 PM IST
last rites

सार

मध्यप्रदेश में गजब हो गया है। यहां एक इंसान का अंतिम संस्कार ही नहीं बल्कि तेरहवीं का कार्यक्रम भी कर दिया। लेकिन इसके बाद एक दिन वह जिंदा घर लौट आया, ये देखकर हर कोई हैरान रह गया। आईये जानते हैं ऐसा कैसे हो गया। 

श्योपुर. एमपी के श्योपुर जिले में एक गजब ही मामला हो गया है। यहां एक परिवार ने अपने बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया। जिसके बाद तेरहवीं का कार्यक्रम भी कर दिया। रिश्तेदार भी उस कार्यक्रम में पहुंचे और ब्राह्मण भोज भी ​करा दिया। इसके बाद अचानक बेटे का फोन एक रिश्तेदार के पास आया और वो बोला कि मैं जिंदा हूं। हैरानी की बात है कि फोन करने के कुछ दिन बाद वह घर भी आ गया।

ये था पूरा मामला

दरअसल श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के गांव लहचौड़ा में सुरेंद्र शर्मा नामक युवक रहता है। जो कि जयपुर राजस्थान में कपड़े के कारखाने में काम करता है। ये युवक कुछ दिन के लिए घर आया था। इसके बाद वापस नौकरी पर चला गया। उसके जाने के कुछ दिन बाद उसका मोबाइल फोन खराब हो गया। ऐसे में उसने किसी अन्य फोन से भी इसकी जानकारी घरवालों को नहीं दी। ऐसे में एक दिन सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी शक्ल सूरत भी सुरेंद्र से मिलती थी। घरवालों को लगा कि ये हमारा ही बेटा है। इस कारण उन्होंने उसे शव को अपना बेटा होने का दावा किया। घरवालों द्वारा जो पहचान पत्र दिखाया गया। उससे पुलिस को भी लगा कि ये उनका बेटा है। इस कारण शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जिसका घरवालों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया। तेरहवीं भी कर दी।

सुरेंद्र ने किया चाचा को फोन

घरवालों द्वारा तेरहवीं का कार्यक्रम करने के बाद एक दिन सुरेंद्र ने अपने चाचा के पास फोन किया, तो वे हैरान रह गए। बोले तु तो मर गया है। इसके बाद सुरेंद्र ने वीडियो काल कर बताया कि मैं जिंदा हूं। कुछ दिन बाद वह जयपुर से घर आ गया। चूंकि घरवालों ने तो उसका कार्यक्रम ही कर दिया था। इस कारण गांव वाले उसे जिंदा देखकर हैरान थे। ऐसे में उसने पूरी कहानी सुनाई, तब जाकर लोगों को लगा कि ये तो जिंदा है।

यह भी पढ़ें : हनीट्रेप मामले में फंसे कैबिनेट मंत्री के पूर्व OSD, खूबसूरती के जाल में फंसाकर रेप केस की धमकी

 

तो फिर किसका कर दिया अंतिम संस्कार

अब चिंता वाली बात यह है कि सुरेंद्र जिंदा है। तो घरवालों ने किसका अंतिम संस्कार कर दिया। क्या उसके घरवाले उसे तलाशने नहीं आए। अब जिस व्यक्ति का अंतिम संस्कार सुरेंद्र घरवालों ने कर दिया है। तो जिसका वह बेटा था वो लोग भी उसका कार्यक्रम करेंगे। ऐसे कई सवाल उठने लगे हैं। अब ये मामला पुलिस के लिए भी बड़ी उलझन बन गया है।

यह भी पढ़ें : जंगल सफारी का जल्दी ले लें मजा नहीं तो बंद हो जाएंगे टाईगर रिजर्व

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert