
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के सब्जी उत्पादक किसानों को सरकार की प्रोत्साहन योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों ने कैश क्रॉप उत्पादन को बड़े उत्साह के साथ अपनाया है। यही कारण है कि आज मध्यप्रदेश टमाटर उत्पादन में देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टमाटर अब सिर्फ रसोई की जरूरत नहीं, बल्कि किसानों की आर्थिक समृद्धि का साधन बन गया है। सरकार की योजनाओं से प्रेरित होकर प्रदेश के किसान बड़ी मात्रा में टमाटर की खेती कर रहे हैं। यह बदलाव कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) के माध्यम से टमाटर आधारित लघु उद्योगों को बड़े स्तर पर सहायता दी जा रही है। यह योजना किसानों को न सिर्फ फसल उत्पादन तक सीमित रखती है, बल्कि प्रोसेसिंग और वैल्यू एडिशन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने का अवसर देती है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि सरकार द्वारा टमाटर बीज पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। इस अनुदान से किसानों को लागत में बड़ी राहत मिल रही है और वे अधिक उत्पादन कर बेहतर मुनाफा कमा पा रहे हैं।
डॉ. यादव ने कहा कि योजनाओं का लाभ उठाकर हमारे किसान भाई आत्मनिर्भर बन रहे हैं। अब वे खेती को केवल आजीविका नहीं, बल्कि उद्योग के रूप में देख रहे हैं। यह परिवर्तन प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।