गुजरात मॉडल की तर्ज पर काम करेगा MP ट्रांसपोर्ट, परिवहन मंत्री ने गिनाईं खूबियां

मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट विभाग गुजरात मॉडल की तर्ज पर काम करेगा। परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने नई सुविधाओं और योजनाओं का ऐलान किया, जिससे ट्रांसपोटर्स को कई लाभ मिलेंगे।

 

Rupesh Sahu | Published : Jul 20, 2024 5:10 AM IST

मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने अपनी मांगें पूरी करने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के परिवहन और स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह मौजूद रहे है। मुख्यमंत्री को इस कार्यक्रम में आना तय था, लेकिन किसी कारणवश वे यहां नहीं पहुंच सके । उनकी तरफ से परिवहन मंत्री ने ट्रांसपोटर्स को उनके हितों में लिए गए फैसलों की जानकारी दी।

इस वजह से मध्यप्रदेश में लागू किया गया गुजरात मॉडल

Latest Videos

सीएम सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में ट्रांसपोटर्स के लिए गुजरात मॉडल लागू किया गया है। गुजरात को इसलिए चुना गया क्योंकि यहां बहुत ही दूरदर्शिता से काम किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री की करप्शन फ्री पॉलिसी को शामिल किया गया है। हम चाहते हैं कि प्रदेश में लोडिंग वाहन की रफ्तार बढ़े जिससे ट्रांसपोर्टेशन का खर्च कम हो सके । इसका लाभ आखिरकार आम जनता को ही मिलेगा। कीमतें कम होगी तो बाजार भी चमकेगा। परिवहन मंत्री ने बताया कि सीएम मोहन यादव लगातार यातायात विभाग के कामों की समीक्षा कर रहे हैं। जहां जरुरत होगी तो और भी बेहतर फैसले ट्रांसपोटर्स के हक में लिए जाएंगे।

परिवहन डिपार्टमेंट से मिलता है 5 हज़ार करोड़ का राजस्व

परिवहन मंत्री ने इस बात का भी उल्लेख किया कि राज्य को चलाने के लिए राजस्व की भी जरुरत होती है। परिवहन डिपार्टमेंट से तो सरकार को पांच हज़ार करोड़ का राजस्व मिलता है। इसलिए हम उनकी उपेक्षा कर ही नहीं सकते हैं । यदि उन्हें कहीं कोई दिक्कत आ रही हैं तो हम उसका जरूर समाधान करेंगे। मंत्री ने ये भी कहा कि वाहन मालिकों को ये सुनिश्चित करना होगा कि सड़कों पर गाड़ी पूरे नियम कायदे से चलें। यदि आप ऐसा करते हैं तो हम आपको ऐसी सुविधाएं देंगे कि आपने इसके बारे में कभी सोचा भी नहीं होगा। मंत्री राव उदय प्रताप के इस ऐलान के बाद पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया।

ये भी पढ़ें-

MP में परिवहन चेक पोस्ट बंद, CM डॉ. मोहन यादव के फैसले से गदगद हुए ट्रांसपोटर्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल