ये कैसी मां....रीवा में प्रेमी के साथ संबंध बनाने अपने ही बेटे को मार डाला

Published : Jul 20, 2024, 10:26 AM IST
illicit relationship  rewa

सार

एक महिला ने प्रेमी के साथ रंगरलिया मनाने के चक्कर में अपने ही जिगर के टुकड़े को मार डाला। हैरानी की बात तो यह है कि इसके बाद भी वह अपने बेटे की मौत पर दिखावटी आंसू बहाती रही। उसे अपने किए पर बिल्कुल भी पछतावा नहीं था।

रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक महिला का दूसरे मर्द के साथ अवैध संबंध था। जिसकी जानकारी उसके बेटे को लगी तो वह विरोध करने लगा। चूंकि महिला अपने प्रेमी को नहीं छोड़ना चाहती थी। इस कारण उसने अपने ही जिगर के टुकड़े को खत्म करने की ठान ली। एक रात जब वह सो रहा था। तभी उसे गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद उसका शव एक निर्माणाधीन मकान में फेंक कर बनावटी आंसू बहाने लगी। इस मामले का पुलिस ने खुलासा किया है।

ये है पूरा मामला

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में जवा तहसील के अंतर्गत आनेवाले पनावर थाना क्षेत्र के गांव नाष्टिगवा में रहने वाली एक महिला रानी गुप्ता का पिछले 15 साल से एक जाहिर नामक व्यक्ति से अफेयर था। दोनों पहले घर के बाहर मिलते थे। लेकिन जब से महिला का पति काम करने के लिए गांव से शहर गया, तब से प्रेमी जाहिर महिला से मिलने उसके घर ही आने लगा, वहीं पर दोनों संबंध भी बनाते थे। ये सब महिला के 13 साल के बेटे ने देख लिया था। जो उसे अच्छा नहीं लगा तो उसने अपनी मां को ये सब करने से मना किया। लेकिन उसकी मां नहीं मानी। वह बेटे के विरोध करने के बाद भी जाहिर से संबंध बनाती थी। ऐसे में कई बार बेटे और मां के बीच विवाद होने लगा। बेटे ने यह भी कहा कि वह पिता को सारी बात बताएगा। इसके बाद एक दिन महिला ने ये बात अपने प्रेमी को बताई तो उसने कहा कि इसकी वजह से हम मिल नहीं पाएंगे। इस कारण महिला और प्रेमी ने मिलकर बेटे को खत्म करने की ठान ली। 15 जुलाई की रात जब बेटा घर में सोया था, तब मां ने अपने बेटे के गले में गमछा डालकर गला दबाया, ऐसा करते समय मां बोलती गई कि अगर तू मेरे और जाहिर के बीच में नहीं आता तो तुझे नहीं मारती। इसके बाद मां ने बेटे को मारकर पास में निर्माणाधीन एक मकान में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें: ग्वालियर में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर 9 वीं छात्रा से 3 युवकों ने किया गैंगरेप

पुलिस को दी जानकारी

महिला ने सुबह अपने बेटे की मौत की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की, पहले तो महिला ने कहा कि किसी ने उसके बेटे को मार दिया है। वह कई लोगों पर भी झूठे इल्जाम लगाती रही। लेकिन वह बार बार अपना बयान बदल रही थी। इस कारण पुलिस समझ गई और सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: पाली में भाई ने क्यों काट दी भाई की गर्दन, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert