एमपी में टमाटर से भरा एक ट्रक पलटते ही लूटमार मच गई। क्योंकि टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में कोई थैला, कोई कैरेट, तो कोई बर्तन में ही टमाटर लूटकर भागता नजर आया।
सागर. मध्यप्रदेश के सागर से टमाटर भरकर दिल्ली जा रहा एक ट्रक शुक्रवार को नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर बांदरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले गांव रजौआ के समीप पलट गया। टमाटर से भरा ट्रक पलटने की जानकारी मिलते ही आसपास के कई गांव के लोग टमाटर लूटने के लिए दौड़ पड़े, कोई थैला,कोई कैरेट तो कोई हाथ में बर्तन लेकर ही टमाटर लूटने के लिए पहुंच गया। कुछ लोग ट्रक के बाहर फैले टमाटर तो कुछ ट्रक के अंदर से ही टमाटर भर भरकर ले जा रहे थे। जिसके फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
100 रुपए किलो हैं दाम
आपको बतादें कि इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। फुटकर बाजार में टमाटर 80 रुपए से 100 रुपए किलो के दाम पर बिक रहा है। इस कारण ये आम लोगों के बजट से बाहर हो गया है। टमाटर महंगा होने के कारण कई लोगों ने सब्जियों और सलाद में भी टमाटर का उपयोग बंद कर दिया है। ऐसे में जब टमाटर का ट्रक पलटा तो लोगों को लगा कि उन्हें बहुत कीमती चीज फोकट में मिल रही है। इस कारण वे टमाटर लूटने के लिए दौड़ पड़े, देखते ही देखते टमाटर के कई कैरेट खाली हो गए थे।
सागर से दिल्ली जा रहा था ट्रक
दरअसल सागर से टमाटर भरकर ट्रक दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। वह सागर से करीब 30 किलोमीटर ही बाहर हाईवे पर पहुंचा था, कि बांदरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले गांव के समीप से गुजरते वक्त ट्रक के सामने अचानक एक गाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में 10 टायर का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक सड़क के किनारे करीब 50 फीट नीचे खाई जैसी जगह में पहुंचकर पलट गया। ऐसे में आसपास के गांव वाले और हाईवे से निकल रहे लोग टमाटर लूटने के लिए दौड़ पड़े।
यह भी पढ़ें : MP सीएम मोहन यादव का ऐलान, शहीद की पत्नी और माता-पिता को मिलेंगे 50-50 लाख रुपए
पुलिस पहुंची, तब तक लूटे टमाटर
हाईवे पर टमाटर का ट्रक पलटने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक लोगों ने जमकर टमाटर लूटे, लोगों में टमाटर लूटने की होड़ मच गई थी। जिसके पास जो साधन था, उसी में भरकर लोग टमाटर लूटकर ले जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही टमाटर लूट रहे लोगों को भगाया, लेकिन तब तक करीब 15 क्विंटल से अधिक टमाटर लूटे जा चुके थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इसी के साथ ट्रक को सीधा करवाकर टमाटर को सुरक्षित दूसरी गाड़ी में भरकर ले जाने की व्यवस्था की जाने लगी।
यह भी पढ़ें : सिंगरौली गोलीकांड पर एमपी CM मोहन यादव भी दु:खी, 10 लाख की सहायता की घोषणा