
MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में मौसम फिर से करवट बदल रहा है। 19 से 22 मई तक प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने लू, आंधी और बारिश तीनों को लेकर अलर्ट जारी किया है। राज्य में चार मौसम सिस्टम एक्टिव हैं, जिनके कारण कुछ जिलों में 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान, तो कुछ जिलों में आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा।
ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां दोपहर के समय गर्म हवाएं जानलेवा साबित हो सकती हैं।
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम संभागों में तेज आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा के अनुसार, फिलहाल 4 साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ लाइन एक्टिव है। इसका असर 20 मई से ज्यादा दिखेगा। खासकर 21 और 22 मई को अधिकतर जिलों में तेज हवाएं और बारिश का असर रहेगा।
मध्यप्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट बदल रहा है। जहां कुछ जिलों में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी है, वहीं कई जिलों में लू की मार झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग ने 22 मई तक के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कौन-कौन से इलाके हैं सबसे ज्यादा खतरे में। राज्य में चार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ लाइन एक्टिव होने की वजह से वातावरण में भारी उथल-पुथल मची है। इसके चलते भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में तेज आंधी और बारिश का दौर बना हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में भीषण गर्मी और लू का संकट मंडरा रहा है।
19 और 20 मई को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जैसे जिलों में लू का अलर्ट है। यहां पारा 43 डिग्री से भी ऊपर पहुंच गया है। खजुराहो में 43.8°C, ग्वालियर-गुना में 43.7°C और सीधी में 43.4°C तापमान रिकॉर्ड किया गया।
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रायसेन, विदिशा, बालाघाट, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, राजगढ़, देवास, खरगोन, धार, मंदसौर और अलीराजपुर जैसे जिलों में 30 से 50Km/h की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
21 और 22 मई को पूरे मध्यप्रदेश में एक और वेदर ट्विस्ट आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, इन दो दिनों में ज्यादातर जिलों में तेज हवाएं और हल्की बारिश हो सकती है। निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर को छोड़ प्रदेश के बाकी हिस्सों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।