MP के धार में एक तरफा प्रेम में मर्डर का आरोपी बोला- मां सपने में आकर टोंचती थी कि तू कुछ नहीं करेगा, मेरा बदला पूरा हुआ

Published : Apr 28, 2023, 09:22 AM ISTUpdated : Apr 28, 2023, 09:28 AM IST

मध्य प्रदेश के धार में 26 अप्रैल को दिनदहाड़े 22 साल की पूजा चौहान की गोली मारकर हत्या करने वाले वन साइड लवर दीपक राठौर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने उसे एनकाउंटर में पकड़ा था।

PREV
18

धार. मध्य प्रदेश के धार में 26 अप्रैल को दिनदहाड़े 22 साल की पूजा चौहान की गोली मारकर हत्या करने वाले वन साइड लवर दीपक राठौर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने उसे एनकाउंटर में पकड़ा था। आरोपी के पिता राम प्रसाद ड्राइवर हैं। उसकी मां मीराबाई ने 2021 में सुसाइड किया था। जिस होटल में पूजा काम करती थी, उसके मालिक, पूजा और उसकी की मां की प्रताड़ना से परेशान होकर मीराबाई ने सुसाइड की थी। पुलिस ने तब यही केस दर्ज किया था।

28

नौगांव थानांतर्गत बसंत विहार कालोनी की पूजा की 26 अप्रैल की सुबह 11.30 बजे दीपक राठौर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसी रात पुलिस ने दीपक को एनकाउंटर में पकड़ लिया था।

38

पूजा ने 9 जून, 2020 को उसके साथ हुई छेड़छाड़ के बाद दीपक के खिलाफ दो दिन बाद नौगांव थाने में केस दर्ज कराया था। पूजा ने दीपक के भाई मनीष के खिलाफ भी मारपीट की FIR दर्ज कराई थी। घटनावाले दिन इसी मामल में कोर्ट में सुनवाई थी।

48

आरोपी दीपक अपनी मां की मौत के लिए पूजा को जिम्मेदार मानता था। उसका बयान है कि मां अकसर उसके सपन में आकर कहती थी कि मैं मर गई, फिर भी तू कुछ नहीं करेगा? इसी सपने के बाद दीपक ने पूजा को मार डाला। आरोपी बोला-उसका बदला पूरा हुआ।

58

आरोपी का कहना है कि वो पूजा से प्यार करता था और शादी करना चाहता था। जब पूजा ने मना किया, तो दीपक और उसके भाई मनीष ने उसके साथ मारपीट की और एसिड अटैक की धमकी दी थी।

68

पूजा की हत्या के बाद आरोपी माहौल देखने घटनास्थल ब्रह्मकुंड लौटा था। उसने देखा कि घर पर पुलिस ने बुलडोजर चला दिया है। इसके बाद वो वहां से भाग गया।

78

2021 में कोर्ट पेशी के दौरान भी दीपक ने पूजा के साथ मारपीट की थी। तब दूसरी बार भी केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

यह भी पढ़ें-MP के धार में सरेआम लड़की पर गोलियां बरसाकर मर्डर करने वाला एक तरफा प्रेमी एनकाउंटर में पकड़ा गया

88

CSP देवेंद्र सिंह धुर्वे के अनुसार, दीपक को मांडू रोड पर हुई मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया। उसके पैर में गोली लगी। आरोपी ने सालभर पहले 4-4 हजार में दो पिस्टल खरीदी थीं।

यह भी पढ़ें-7 साल की Love Story से मुकरा जब प्रेमी, तो प्रेमिका ऐसी भड़की कि मंडप में जाकर मचा दिया कोहराम, देखें Photos

Recommended Stories