
New Market Bhopal: भोपाल स्मार्ट सिटी परियोजना अब और रफ्तार पकड़ने जा रही है। दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर भोपाल की मशहूर न्यू मार्केट को आधुनिक स्वरूप देने की योजना तैयार की गई है। त्योहारी सीजन में भारी भीड़ और अव्यवस्था से जूझने वाले बाजार को अब स्मार्ट और सुव्यवस्थित रूप देने की तैयारी है।
त्योहारी सीजन खासकर रक्षाबंधन, होली और दीपावली पर न्यू मार्केट की गलियां ठेलों और स्ट्रीट हॉकर्स से भर जाती हैं। इससे स्थायी दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को असुविधा होती है। अब न्यू मार्केट के करीब 200 हॉकर्स को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत अटल पथ के पास खाली पड़ी ज़मीन पर बसाने का फैसला लिया गया है।
टीटी नगर की एसडीएम अर्चना शर्मा ने जानकारी दी कि रक्षाबंधन से पहले 200 हॉकर्स को निर्धारित स्थल पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। यहां वे व्यवस्थित तरीके से अपने काउंटर और दुकानें सजा सकेंगे। महापौर मालती राय ने भी इस स्थल का निरीक्षण कर सहमति जताई है।
यह भी पढ़ें: भोपाल में भारी बारिश से हर जगह जलभराव, IMD ने आंधी-तूफ़ान की जताई संभावना
न्यू मार्केट को डिजिटल डिस्प्ले, चौड़े फुटपाथ, सुसज्जित दुकानों और नो व्हीकल जोन जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इस योजना के तहत, बाजार को न केवल सौंदर्यपूर्ण रूप से विकसित किया जाएगा, बल्कि सुरक्षा, पार्किंग और पब्लिक सुविधाओं को भी बढ़ावा मिलेगा।
स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत TT नगर के 342 एकड़ क्षेत्र को एरिया-बेस्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत विकसित किया जा रहा है। यहां कई प्लॉट अब तक खाली पड़े थे, जिन्हें अब हॉकर्स कॉर्नर के रूप में उपयोग में लाया जाएगा। इससे निवेश को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
पत्रिका द्वारा प्रकाशित की गई खबर के अनुसार न्यू मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष सतीश गंगराड़े ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, "हम लंबे समय से नो हॉकर्स और नो व्हीकल जोन की मांग कर रहे थे। अगर हॉकर्स को निर्धारित स्थान पर भेजा जाता है, तो इससे न्यू मार्केट अतिक्रमण मुक्त होगी और हमारा कारोबार भी बढ़ेगा।"
इस योजना से ना केवल व्यापारियों को लाभ मिलेगा बल्कि ग्राहकों को भी भीड़भाड़ और अव्यवस्था से राहत मिलेगी। आने-जाने की सुविधा के साथ बाजार में घूमना और खरीदारी करना भी आसान हो जाएगा।
सरकार का यह कदम भोपाल को एक नई पहचान देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। यदि योजना समय पर पूरी होती है तो आने वाले समय में न्यू मार्केट भी राजधानी की प्राइम लोकेशन के रूप में उभरेगी, जहां ग्राहक आधुनिक सुविधाओं के साथ खरीदारी का आनंद ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: रक्षाबंधन पर बहनों को सरकार दे रही है Bonus, कितना मिलेगा?
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।