कौन हैं सोनाली मिश्रा? जो भोपाल में PM मोदी की सभा की संभाल रहीं सुरक्षा जिम्मेदारी

Published : May 29, 2025, 01:16 PM IST

31 मई को भोपाल में पीएम मोदी के दौरे की सुरक्षा किसी आम अधिकारी के हाथ में नहीं, बल्कि उस महिला अफसर के हवाले है जो बॉर्डर से लेकर खुफिया तंत्र तक अपनी धाक जमा चुकी हैं। कौन हैं ADG सोनाली मिश्रा? जिनके कंधों पर टिकी है पूरे शहर की सुरक्षा…

PREV
19
भोपाल में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन, PM मोदी होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को सुबह 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे। वे जंबूरी मैदान में देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह आयोजन राज्य स्तरीय स्तर पर होगा और हजारों महिलाएं इसमें भाग लेंगी।

29
सुरक्षा की कमान महिला अफसर के हाथों

इस हाईप्रोफाइल इवेंट की सुरक्षा की जिम्मेदारी वरिष्ठ IPS और ADG सोनाली मिश्रा के नेतृत्व में महिला अफसरों को सौंपी गई है, जो पहली बार किसी पीएम कार्यक्रम में 50% से अधिक महिला बल का संचालन करेंगी।

39
कौन हैं सोनाली मिश्रा?

भोपाल में जन्मीं 1993 बैच की IPS अफसर सोनाली मिश्रा, BSF में पंजाब फ्रंटियर की पहली महिला IG बनी थीं। 553 किमी लंबी भारत-पाक सीमा की सुरक्षा की कमान भी संभाल चुकी हैं।

49
पीएम की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट

SPG और स्थानीय पुलिस मिलकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए भोपाल में चाक-चौबंद व्यवस्था कर रही है। 3000 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

59
महिलाओं की जबरदस्त भागीदारी

कार्यक्रम में करीब दो लाख महिलाओं के पहुंचने की संभावना है। प्रदेशभर से पांच हजार बसों के जरिए हितग्राही महिलाएं भोपाल पहुंचेंगी, जो सम्मेलन में हिस्सा लेंगी।

69
ट्रैफिक और सुरक्षा के खास इंतजाम

31 मई को सुबह 6 बजे से भोपाल शहर का यातायात बदला जाएगा। होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट और बाहरी वाहनों की सघन जांच की जा रही है। पुराने अपराधियों को भी हिरासत में लिया गया है।

79
सज रहा है भोपाल, दुल्हन की तरह

सड़कें, दीवारें, मंच और हेलीपैड तक को सुंदर वॉल पेंटिंग और पोस्टरों से सजाया जा रहा है। पीएम के स्वागत में राजधानी रंगीन और उत्साही माहौल में तब्दील हो रही है।

89
ओपन जीप में महिला शक्ति को करेंगे सलाम

अगर मौसम साथ दे तो प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से जंबूरी मैदान के पास उतरेंगे और खुले जीप में महिला हितग्राहियों का अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंचेंगे।

99
सोनाली मिश्रा के नेतृत्व में इतिहास रचने की तैयारी

एडीजी सोनाली मिश्रा की कमान में महिला IPS अधिकारी सम्मेलन स्थल, हेलीपैड और कारकेड सुरक्षा की ज़िम्मेदारी निभाएंगी। महिला नेतृत्व में पहली बार हो रही यह सुरक्षा व्यवस्था खुद में इतिहास है।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories