- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कानपुर में मानवता शर्मसार: 45 मिनट तक तड़पते रहे भाई-बहन का टूटा दम...वीडियो बनाने में मशगूल रहे लोग
कानपुर में मानवता शर्मसार: 45 मिनट तक तड़पते रहे भाई-बहन का टूटा दम...वीडियो बनाने में मशगूल रहे लोग
कानपुर के कल्याणपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने मानवता को शर्मसार कर दिया। नर्सिंग छात्रा अलशिफा और उसके छोटे भाई तौहीद को लोडर ने टक्कर मारी। करीब 45 मिनट तक तड़पते हुए भी कोई मदद के लिए नहीं आया, लोग वीडियो बनाते रहे। पुलिस ने CCTV खंगाल रही है।

मानवता की शर्मनाक घटना - कानपुर के कल्याणपुर में दर्दनाक हादसा
कानपुर के कल्याणपुर में बुधवार तड़के एक ऐसा हादसा हुआ जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। नर्सिंग की छात्रा अलशिफा और उसका 15 वर्षीय भाई मोहम्मद तौहीद स्कूटी से अरौल की परीक्षा देने जा रहे थे। अचानक एक तेज रफ्तार लोडर ने उन्हें टक्कर मार दी और वह सड़क पर गिर पड़े। करीब पौन घंटे तक दोनों तड़पते रहे, लेकिन किसी ने मदद के लिए आगे नहीं बढ़ा।
लापरवाही के कारण जान चली गई - राहगीरों ने बनाया वीडियो, मदद नहीं की
टक्कर लगने के बाद राहगीर घायल भाई-बहन को देख मदद करने की बजाय उनका वीडियो बनाने लगे। आसपास के दो नर्सिंग होम और सैकड़ों राहगीर होने के बावजूद किसी ने पुलिस या एंबुलेंस को फोन करना मुनासिब नहीं समझा। घायलों को सही इलाज के लिए समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया गया, जिससे उनकी जान चली गई।
देर से पहुंची पुलिस और एंबुलेंस, मौत हुई निश्चित
करीब 40 से 45 मिनट बाद जब पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों भाई-बहन की हालत गंभीर थी। उन्हें तुरंत एलएलआर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद लोडर चालक फरार हो गया, और अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश में जुटी है।
परिवार का टूटता सपना - अलशिफा की अधूरी तमन्ना
अलशिफा बीएससी नर्सिंग की छात्रा थी, जो साथ ही बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई भी कर रही थी। उसका सपना था कि वह चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाकर परिवार का नाम रोशन करे। दो दिन पहले राजस्थान से परीक्षा देकर वापस आई थी, लेकिन उसकी यह यात्रा अधूरी रह गई और परिवार का जीवन अंधकार में डूब गया।
दर्दनाक पोस्टमार्टम और कोहराम मचा मोहल्ले में
दोनों मृतक भाई-बहन के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके मसवानपुर स्थित घर पहुंचे तो पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। मां खुशनुमा बेसुध होकर बार-बार यही कह रही थी कि ‘मेरा घर बर्बाद हो गया, बेटा चला गया, बेटी चली गई’। आस-पास के लोग परिवार को ढांढस बंधाते नजर आए।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़े जाएंगे अपराधी - जांच में तेजी
कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लोडर चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस परिवार को घटना की जानकारी दे चुकी है और पूरे मामले की जांच जारी है। न्याय मिलने की उम्मीद के साथ परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।
समाज की बेमानी प्रतिक्रिया पर सवाल
यह घटना सिर्फ एक सड़क हादसा नहीं है, बल्कि समाज की संवेदनशीलता पर सवाल है। घायल लोगों की मदद करने की बजाय वीडियो बनाना और पुलिस की सहायता न करना मानवता के लिए शर्मनाक है। इससे समाज में नैतिक मूल्यों और इंसानियत की हकीकत सामने आती है, जिसे बदलने की जरूरत है।
हादसे का दर्द और भविष्य के सवाल
दोनों की मौत ने उनके परिवार की दुनिया उजाड़ दी है। अलशिफा का सपना अधूरा रह गया, जबकि तौहीद का जीवन भी खत्म हो गया। परिवार की आर्थिक और मानसिक हालत खराब हो गई है। यह हादसा हमें सोचने पर मजबूर करता है कि हमारे समाज में सुरक्षा और मानवीय संवेदनाओं की कितनी कमी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

