
pm modi bhopal visit today bhopal : इंदौर के लाखों लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। क्योंकि आज पीएम नरेंद्र मोदी इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मेट्रो से इंदौरवासियों का सफर और आरामदायक होने वाला है। जिसमें समय और पैसे दोनों कम लगेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री 31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान में देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे एमपी की पहली मेट्रो रेलका वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे।
इदौर में मेट्रों का 31 किलोमीटर लंबा प्रोजेक्ट
बता दें कि इंदौर में मेट्रों का 31 किलोमीटर लंबा प्रोजेक्ट है। जिसमें कुछ रूट अंडरग्राउंड बनाए जा रहे हैं। जिसे पूरा होने में अभी और समय लगेगा। जिसका काम दूसरे फेज में पूरा किया जाएगा। पहले पेज में अभी सिर्फ इंदौर में 5.9 किमी पर ही मेट्रो चलेगी। हालांकि इस पर कब तक मेट्रो चलना शुरू होगी, क्या डेडलाइन है, कितना समय पूरा होने में लगेगा, काम की क्या स्थिति है यह क्लियर नहीं है।
दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार देवी अहिल्याबाई की 300वीं जन्म जयंती मना रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री भोपाल के दौरे पर हैं। इसी अवसर पर पीएम मोदी देवी अहिल्याबाई की याद में देश का पहला 300 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करेंगे। बता दें कि यह ऐसा पहला सिक्का होगा, जिसका मूल्य 300 रुपए होगा। जिस पर एक तरफ अहिल्या बाई का फोटो होगी।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:45 बजे भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद वे सीधे स्ट्रेट हैंगर से हेलिकॉप्टर द्वारा 11 बजे जंबूरी मैदान जाएंगे, जहां 11:15 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। यह सम्मेलन पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित है। सुरक्षा से लेकर मंच संचालन, हेलीपैड से लेकर व्यवस्थापन तक, हर जिम्मेदारी महिला अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथ में है। यह आयोजन महिला नेतृत्व को जमीन पर उतारने का सशक्त प्रयास है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भोपाल में आयोजित पहले महिलाओं का सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।