मन की बात में पीएम मोदी ने सराहा मध्यप्रदेश, शहडोल के खिलाड़ी जाएंगे जर्मनी!

Published : Aug 31, 2025, 04:49 PM IST
pm modi mann ki baat mp sports revolution khelo india shahdol football

सार

MP Khelo India Water Sports Festival: प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में मध्यप्रदेश की खेल उपलब्धियों का जिक्र किया। शहडोल के खिलाड़ियों को जर्मनी में ट्रेनिंग का मौका मिलेगा। मध्यप्रदेश ने खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स में सबसे ज्यादा मेडल जीते।

PM Modi Mann Ki Baat 2025: खेलों को लेकर मध्यप्रदेश में हो रहे बदलाव ने अब पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को प्रसारित अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में लगातार दूसरी बार मध्यप्रदेश की खेल उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने खासतौर पर श्रीनगर की डल झील में हुए देश के पहले खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में मध्यप्रदेश को सर्वाधिक मेडल जीतने पर बधाई दी।

यह भी पढ़ें: MP में भारी बारिश: इंदौर में घरों में घुसा पानी, तो खरगोन में ICU बेड तक पहुंचा

शहडोल के खिलाड़ियों से प्रभावित हुए जर्मनी के फुटबॉल कोच

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने हाल ही में शहडोल जिले में फुटबॉल क्रेज का उल्लेख किया था। यह चर्चा जर्मनी तक पहुंची और वहां के कोच डिडमार बायर डार्फड भारतीय खिलाड़ियों से प्रभावित होकर ट्रेनिंग देने को तैयार हो गए। अब शहडोल के कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी जर्मनी की ट्रेनिंग एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

विचारपुर से चार खिलाड़ी और एक कोच जाएंगे जर्मनी

शहडोल का विचारपुर गांव, जिसे लोग "मिनी ब्राजील" कहते हैं, अब विश्वस्तरीय पहचान बना रहा है। यहां के कोच रईस अहमद ने बताया कि 2 बालक, 2 बालिका खिलाड़ी और 1 कोच जर्मनी जाकर आधुनिक तकनीक और अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण लेंगे। यह उपलब्धि ग्रामीण प्रतिभाओं के समर्पण और मेहनत का परिणाम है।

सीएम मोहन यादव ने किया कार्यक्रम का श्रवण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुरैना जिले के पिपरसेवा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का "मन की बात" सुना। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की प्रतिभाएँ अब वैश्विक मंच पर पहचान बना रही हैं, जो राज्य के लिए गर्व की बात है।

वॉटर स्पोर्ट्स में चमके मध्यप्रदेश के खिलाड़ी

श्रीनगर की डल झील में आयोजित खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने बराबरी से भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक मेडल जीतकर मध्यप्रदेश ने बाजी मारी। एथलीट मोहसिन, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता, ने कहा कि उनका सपना ओलंपिक में देश के लिए नेशनल एंथम बजवाना है।

गणेश उत्सव पर दिया "वोकल फॉर लोकल" का संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से गणेश उत्सव पर स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की राह पर चलते हुए हर नागरिक को "वोकल फॉर लोकल" का संकल्प लेना चाहिए।

अन्य विषयों पर भी हुई चर्चा

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने प्रतिभा सेतु एप, मानसून से आई प्राकृतिक आपदाओं, शहीदों के सम्मान में किए गए कार्यों और देश-विदेश में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाने वाली गतिविधियों का भी उल्लेख किया।

यह भी पढ़ें: और निखरेगा अजब-गजब MP: जानिए ग्वालियर कॉन्क्लेव में किस बिजनेसमैन ने किया कितना निवेश

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं