पिपरिया में पीएम मोदी का कटाक्ष, कहा- कांग्रेस के दिल की धड़कनें बढ़ रहीं...कहीं तीसरी बार न पीएम बन जाए

Published : Apr 14, 2024, 02:37 PM ISTUpdated : Apr 14, 2024, 03:59 PM IST
pm modi mp1.jpg

सार

पीएम मोदी रविवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी रविवार को आज फिलहाल मध्यप्रदेश के पिपरिया में सभा करने पहुंचे हैं। 

हौशंगाबाद (मध्यप्रदेश)। लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार पीएम मोदी रैलियां कर रहे हैं। फिलहाल आज पीएम एमपी के होशंगाबाद जिले के पिपरिया में जनसभा को संबोथित करने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के दिल की धड़कनें बढ़ रही हैं कि कहीं तीसरी बार न मैं पीएम बन जाऊं।

नर्मदा मैया की जय के साथ कांग्रेस पर बोला हमला
पिपरिया में जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले नर्मदा मैया की जय का उद्घोष किया। इसके बाद पीएम ने राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी दलों पर हमला बोला। पीएम मोदी हौशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी दर्शन चौधरी के समर्थन में सभा को संबोधित  कर रहे थे। 

INDI गठबंधन का घोषणपत्र संगठन की तरह ही दिशाहीन
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि सभा में कहा कि INDI गठबंधन का घोषणा पत्र भी इसी की तरह दिशाहीन है। घोषणा पत्र में कुछ साफ नहीं है कि क्या करना है। घोषणा पत्र में भटकाव है। इस घोषणा पत्र में जनता को आधे अधूरे सवालों के जवाब मिलते हैं। पार्टी का मैनिफेस्टो बड़ी जिम्मेदारी होती है, यह देश की जनता के लिए बड़ी जवाबदेही होती है। सरकार क्या करेगी, कैसे करेगी घोषणा पत्र में कुछ नहीं पता चलता है। 

पढ़ें भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, जानें क्या है अगले पांच साल के लिए पीएम मोदी की गारंटी

पक्के घर का सपना पूरा करेगी सरकार
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है। इस बार के घोषणापत्र में लोगों को घर, बिजली, राशन, इलाज सब मुफ्त में दिया जाएगा। ये मोदी की गारंटी है। मोदी का एक ही उद्देश्य है आपके सपनों को पूरा करना। गांव या शहर सरकार हर गरीब के पक्के घऱ का सपना पूरा करेगी।  

जनता को डराता रहा शाही परिवार
पीएम मोदी ने कहा कि ये शाही परिवार वाले धमकी ही देते रहे कि मोदी को लाओगे तो जैसे आग लग जाएगी। 2014 फिर 2019 में भी बोलते थे मोदी को नहीं लाना। राम मंदिर के लिए भी क्या-क्या बोलते थे। इन्हें डर है कि कहीं मोदी तीसरी बार न प्रधानमंत्री बन जाए। 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert