रतलाम में बोले पीएम मोदी : 3 दिसंबर को मनेगा जीत का जश्न, लड्डू के साथ खाएंगे रतलामी सेव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चुनावी सभा को संबोधित करने मध्यप्रदेश के रतलाम पहुंचे। वहां जनसैलाब देखकर उन्होंने 3 दिसंबर को जीत का जश्न मनाने की बात कही है।

रतलाम. विधानसभा चुनाव 2023 के तहत मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होगा। जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा। इससे पहले शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी रतलाम पहुंचे। जहां उन्होंने भारी जनसैलाब को देखकर कहा.3 दिसंबर को जीत का जश्न मनाएंगे, तब लड्डू भी खाएंगे और रतलामी सेव भी खूब खाया जाएगा।

पीएम मोदी ने रतलाम में सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान को मामा कह के संबोधित किया और लाड़ली बहना योजना के फायदे से भी महिलाओं को रूबरू करवाया। उन्होंने कहा एमपी में बहनों को याद करो तो मामा की याद आ ही जाती है।

Latest Videos

पीएम मोदी ने रतलाम में भी कहा कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त में राशन अगले 5 साल भी मिलेगा। ये योजना खत्म होते ही अगले पांच साल के लिए बढ़ा दी जाएगी। मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को हमने आगे 5 साल और बढ़ाने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने बोला छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल पर हमला, बोले- महादेव को भी नहीं छोड़ा

रतलाम में पीएम ने की ये बड़ी घोषणा.....

.पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए रतलामी सेव की तारीफ की, उन्होंने कहा 3 दिसंबर को जीत के जश्न में लड्डू के साथ खूब रतलामी सेव खाए जाएंगे।

-पीएम मोदी ने रतलामी सेव की तारीफ करते हुए कहा कि यहां आएं और रतलामी सेव नहीं खाएं तो यात्रा अधूरी मानी जाती है।

.पीएम ने कहा एमपी में भाजपा के समर्थन में आंधी चल रही है। इस कारण जो लोग दिल्ली में बैठकर गुणा भाग कर रहे हैं उनका हिसाब बदल जाएगा।

.अब भाजपा दो तिहाई बहुमत लेगा। ये चर्चा चलेगी।

पीएम मोदी ने रतलाम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को झूठी बताया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिल्मों की तरह झूठी है। उनके डायलॉग, घोषणाएं, वादे सब कुछ फिल्मी है।

.एमपी के मन में मोदी है और मोदी के मन में एमपी है। उन्होंने डबल इंजन की सरकार के फायदे जनता को बताए।

.पीएम ने कहा दो नेताओं में कपड़े फाड़ने का कॉम्पीटिशन चल रहा है।

. मोदी जब कोई गारंटी देता है तो उसे पूरा करने की भी गांरटी लेता है।

पीएम मोदी ने बताया कि डबल इंजन की सरकार का फायदा ऐसे होता है। जब केंद्र ने जीरो बेलेंस पर जनधन खाते खुलवाए तो बाद में उन खातों में प्रदेश सरकार ने भी लाड़ली बहना योजना के तहत राशि डाली गई।

यह भी पढ़ें :  5 साल और मिलेगा गरीबों को फ्री में राशन, 13 करोड़ लोगों की दूर हुई गरीबी 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh