Madhya Pradesh Election 2023: वोटिंग से 13 दिन पहले इंडिया टीवी-सीएनएक्स का ओपिनियन पोल, बीजेपी को बहुमत मिलने का अनुमान

Published : Nov 04, 2023, 01:30 PM IST
MP-Election-2023-India-TV-CNX-opinion-Poll

सार

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए इंडिया टीवी-सीएनएक्स का फाइनल ओपिनियन पोल शुक्रवार को जारी हुआ है, जिसमें बीजेपी को बढ़त मिल रही है। इससे साफ हो रहा है कि बीजेपी सरकार की योजनाओं ने जनता को प्रभावित किया है।

भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अभी तक किए गए विभिन्न एजेंसियों के सर्वे में कांग्रेस को बढ़त बताई जा रही थी, लेकिन वोटिंग से महज 13 दिन पहले आए सर्वे में बाजी पलट गई है। दरअसल इंडिया टीवी-सीएनएक्स का फाइनल ओपिनियन पोल शुक्रवार को जारी हुआ है, जिसमें बीजेपी को बढ़त मिल रही है। चुनाव जैसे-जैसी करीब आता जाएगा स्थित और भी स्पष्ट होती जाएगी। इससे साफ हो रहा है कि बीजेपी सरकार की योजनाओं ने जनता को प्रभावित किया है। इंडिया टीवी-सीएनएक्स के ओपिनियन पोल के मुताबिक मध्यप्रदेश की 230 सीटों में से भाजपा को 119 जबकि कांग्रेस को 107 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य को 4 सीटें मिल सकती हैं।

मालवा में बीजेपी को 46 में से 28 सीटें

मप्र के मालवा इलाके में 46 विधानसभा सीटें हैं। इंडिया टीवी-सीएनएक्स पोल के अनुसार यहां बीजेपी को 28 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 18 सीटें मिल सकती है। अन्य को यहां कोई भी सीट नहीं मिलने का अनुमान है।

भोपाल संभाग में बीजेपी को 24 में से 16 सीटें

भोपाल संभाग में भोपाल के अलावा विदिशा और राजगढ़ भी आते हैं। यहां विधानसभा की 24 सीटें हैं। इंडिया टीवी-सीएनएक्स पोल के अनुसार यहां 24 सीटों में से बीजेपी को 16 और कांग्रेस को 8 सीटें मिलने का अनुमान है।

चंबल रीजन में भी बीजेपी को फायदा

चंबल रीजन में विधानसभा की 34 सीटें हैं। इंडिया टीवी-सीएनएक्स के पोल के अनुसार यहां 34 में से 15 सीटें बीजेपी को और 19 सीटें कांग्रेस को मिलने का अनुमान है। अन्य को कोई भी सीट नहीं मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। 2018 में कांग्रेस ने को यहां 26 सीटें मिली थीं।

निमाड़ में यह है स्थिति

निमाड़ क्षेत्र से 28 सीटें हैं। रतलाम, देवास, खरगौन, खंडवा और बैतूल निमाड़ में शामिल हैं। इंडिया टीवी-सीएनएक्स के अनुसार बीजेपी को यहां 28 में से 12 और कांग्रेस के खाते में 15 सीटें मिल सकती है।जा सकती हैं। अन्य को एक सीट मिल सकती है।

महाकौशल में यह है स्थिति

महाकौशल क्षेत्र में छिंदवाड़ा, जबलपुर, मांडला, बालाघाट और नर्मदापुरम शामिल है।यहां 47 सीटें हैं। इंडिया टीवी-सीएनक्स के अनुसार बीजेपी को 47 में से 19 और कांग्रेस को 26 सीटें मिल सकती हैं। अन्य को दो सीटें मिलने का अनुमान है।

बघेलखंड और बुंदेलखंड बीजेपी आगे

बघेलखंड और बुंदेलखंड में 51 सीटें हैं। इंडिया टीवी-सीएनएक्स के अनुसार यहां 51 में से 29 सीटें बीजेपी और 21 सीटें कांग्रेस को मिल सकती है। अन्य को यहां से एक सीट मिल सकती है।

किसके सीएम बनने की कितनी संभावनाः

- शिवराज सिंह चौहानः 43%

- कमलनाथः 40%

- ज्योतिरादित्य सिंधियाः 11%

- दिग्विजय सिंहः 1%

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं