पीएम नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश जाने वाले हैं। वह सागर जिले में संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इसे 100 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा।
सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश की यात्रा पर हैं। यहां सागर में संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी। इसे तैयार करने में 100 करोड़ रुपए की लागत आएगी। पीएम सागर में रैली को भी संबोधित करेंगे।
साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके चलते भाजपा ने चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। भाजपा के बड़े नेता राज्य की यात्रा कर रहे हैं। पीएम मोदी 1 जुलाई को भी मध्य प्रदेश गए थे। उन्होंने शहडोल जिले के पकरिया गांव में आदिवासी नेताओं, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ बातचीत की थी।
पीएम मोदी को सुनने पहुंचेंगे 2 लाख लोग
प्रधानमंत्री विमान से खजुराहो पहुंचें। इसके बाद हेलीकॉप्टर की मदद से सागर जिले के बडतुमा पहुंचे और संत रविदास के मंदिर की आधारशिला रखी। करीब तीस मिनट बाद वह बडतुमा से करीब 20 किलोमीटर दूर धाना हवाईपट्टी पहुंचकर वह रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की रैली और संत रविदास को समर्पित मंदिर के शिलान्यास समारोह में 2 लाख लोग शामिल होंगे। भाजपा ने इन दोनों कार्यक्रम का आयोजन पार्टी की चल रही 'समरसता (सद्भाव) यात्रा' के समापन के अवसर पर आयोजित किया है।
मध्य प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा मंत्री अरविंद भदोरिया ने बताया कि 25 जुलाई को राज्य के विभिन्न हिस्सों से ऐसी पांच यात्राएं शुरू की गईं थी। यात्रा में शामिल लोग 53,000 गांवों से मुट्ठी भर मिट्टी और पवित्र नदियों सहित 315 जल निकायों से पानी लेकर आए हैं। दरअसल, भाजपा ने समाज के विभिन्न वर्गों, खासकर दलितों से जुड़ने के लिए यात्राएं निकाली हैं। एमपी में कुल 230 में से 35 विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं और इनमें से पिछले चुनाव में भाजपा ने 18 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने 17 सीटें हासिल की थीं।