मध्य प्रदेश: सागर में पीएम मोदी ने रखी संत रविदास मंदिर की आधारशिला, निर्माण पर खर्च होंगे 100 करोड़ रुपए

पीएम नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश जाने वाले हैं। वह सागर जिले में संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इसे 100 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा।

 

सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश की यात्रा पर हैं। यहां सागर में संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी। इसे तैयार करने में 100 करोड़ रुपए की लागत आएगी। पीएम सागर में रैली को भी संबोधित करेंगे।

साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके चलते भाजपा ने चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। भाजपा के बड़े नेता राज्य की यात्रा कर रहे हैं। पीएम मोदी 1 जुलाई को भी मध्य प्रदेश गए थे। उन्होंने शहडोल जिले के पकरिया गांव में आदिवासी नेताओं, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ बातचीत की थी।

Latest Videos

पीएम मोदी को सुनने पहुंचेंगे 2 लाख लोग

प्रधानमंत्री विमान से खजुराहो पहुंचें। इसके बाद हेलीकॉप्टर की मदद से सागर जिले के बडतुमा पहुंचे और संत रविदास के मंदिर की आधारशिला रखी। करीब तीस मिनट बाद वह बडतुमा से करीब 20 किलोमीटर दूर धाना हवाईपट्टी पहुंचकर वह रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की रैली और संत रविदास को समर्पित मंदिर के शिलान्यास समारोह में 2 लाख लोग शामिल होंगे। भाजपा ने इन दोनों कार्यक्रम का आयोजन पार्टी की चल रही 'समरसता (सद्भाव) यात्रा' के समापन के अवसर पर आयोजित किया है।

मध्य प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा मंत्री अरविंद भदोरिया ने बताया कि 25 जुलाई को राज्य के विभिन्न हिस्सों से ऐसी पांच यात्राएं शुरू की गईं थी। यात्रा में शामिल लोग 53,000 गांवों से मुट्ठी भर मिट्टी और पवित्र नदियों सहित 315 जल निकायों से पानी लेकर आए हैं। दरअसल, भाजपा ने समाज के विभिन्न वर्गों, खासकर दलितों से जुड़ने के लिए यात्राएं निकाली हैं। एमपी में कुल 230 में से 35 विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं और इनमें से पिछले चुनाव में भाजपा ने 18 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने 17 सीटें हासिल की थीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025