
Rahul Gandhi Bhopal Visit 2025: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी आज 3 जून को भोपाल पहुंच रहे हैं। वे यहां ‘कांग्रेस संगठन सृजन अभियान’ की विधिवत शुरुआत करेंगे। इस दौरान वे पार्टी के पदाधिकारियों, विधायकों, पर्यवेक्षकों और जिला अध्यक्षों के साथ सात घंटे तक मैराथन बैठक करेंगे।
राहुल गांधी एक दशक बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय (PCC) में कदम रखेंगे। इस दौरे को कांग्रेस के लिए "संगठनात्मक नवचेतना" का प्रतीक माना जा रहा है। उनका दौरा पुराने समर्पित नेताओं को अहमियत और निष्क्रिय नेताओं की छुट्टी का संकेत भी है।
इस दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी को जातिगत जनगणना की मांग को संसद में मजबूती से उठाने के लिए औपचारिक धन्यवाद देंगे। इस अवसर को लेकर सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चलाया जा रहा है।
हालांकि यह स्पष्ट है कि राहुल गांधी भोपाल में ही लंच करेंगे, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो सका है कि वे कहां और क्या खाना पसंद करेंगे। कांग्रेस के भीतर इसे लेकर असमंजस की स्थिति है।
राहुल गांधी के नेतृत्व में "संगठन सृजन अभियान" के तहत नए जिला अध्यक्षों का चुनाव कराया जाएगा। इसमें ईमानदारी से काम करने वालों को पद और जिम्मेदारी दी जाएगी, जबकि निष्क्रिय नेताओं को हटाया जाएगा। यह अभियान कांग्रेस को 2028 विधानसभा चुनावों से पहले मजबूत करने का प्रयास है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।