
Indian Railways Development MP : भारतीय रेलवे अब विकास की नई पटरी पर दौड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में रेलवे न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ा रहा है, बल्कि देश के औद्योगिक मानचित्र पर भी अपनी मजबूत छाप छोड़ रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में एक बड़ी पहल होने जा रही है, जो ‘मेक इन इंडिया’ से लेकर ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ तक के सफर को और तेज करेगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने वीडियो संदेश में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में रेलवे ने पिछले 11 वर्षों में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। इस दौरान 35 हजार किलोमीटर नई पटरियां बिछाई गईं, 51 हजार किलोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण हुआ और कई नई ट्रेनें शुरू की गईं।
यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 40 हजार से अधिक कोच को लाइट वेट कोच में अपग्रेड किया गया है। मंत्री ने कहा, “आज विकास की इस कड़ी में एक नया मोती जुड़ने जा रहा है, जो पीएम के स्वदेशी संकल्प का नया उदाहरण होगा।”
यह भी पढ़ें: लखनऊ में युवक ने डॉगी से की हैवानियत, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दबोचा
नई पहल के तहत मध्य प्रदेश को रेलवे के मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपोर्टिंग केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इस फैक्ट्री के शुरू होने से 5000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
रेल मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री का संकल्प सिर्फ मेक इन इंडिया तक सीमित नहीं है, बल्कि मेक फॉर द वर्ल्ड की ओर भी है। यह परियोजना इसी दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।”
यह भी पढ़ें: वाराणसी के आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर में आरती के दौरान भयानक आग लगने से अफरा-तफरी
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।