दौड़ती बाइक पर इंस्पेक्टर को आई मौत, धोखा दे गया दिल...CCTV में कैद खौफनाक घटना

Published : Nov 14, 2024, 05:39 PM ISTUpdated : Nov 14, 2024, 05:49 PM IST
bareilly si raisen

सार

रायसेन में एक पुलिस इंस्पेक्टर की चलती बाइक पर अचानक मौत हो गई। पेट्रोल पंप से निकलते ही बाइक से गिर गए और फिर नहीं उठ पाए। हार्ट अटैक बताया जा रहा है मौत का कारण।

रायसेन. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले डरा देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पुलिस इंस्पेक्टर की चलती बाइक पर अचानक मौत हो गई। शुरूआती जांच में बताया जा रहा है कि मौत की वजह हार्ट अटैक है। वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जहां पुलिसवाले मोटर साइकिल दौड़ा रहा है, लेकिन अचानक वो गिर जाता है, एक बार गिरने के बाद वह दोबारा उठ भी नहीं सका और उसकी सांसे थम गईं।

 

बाइक पर पेट्रोल भरवाया और 2 मिनट में थम गईं सांसे

दरअसल, यह शॉकिंग घटना रायसेन जिले के बरेली शहर की है, जहां  गुरुवार दोपहर सुभाष सिंह (62) नाम के पुलिस सब इंस्पेक्टर पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर जा रहे थे। पंप से वह सड़क पर नहीं पहुंच पाए और चलती बाइक से लहराकर नीचे गिर पड़े। जिसे देखते वहां पर मौजूद दौड़ते हुए पहुंचे और इंस्पेक्टर उठाकर पास में मौजूद अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बरेली थाने की पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया गया।

इंस्पेक्टर दो महीने बाद रिटायर होने वाले थे

कुछ दूर ही निकले और बता दें कि सब इंस्पेक्टर सुभाष सिंह उत्तर प्रदेश के बनारस के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा और एक बेटी है। दोनों की शादी हो चुकी है। बताया जा रहा है इंस्पेक्टर दो महीने बाद रिटायर होने वाले थे। लेकिन रिटायर से पहले वह जिंदगी को अलविदा कह गए। वहीं पुलिस विभाग ने पूरे सम्मान के साथ उनका शव बनारस भेजने की तैयारी में है।

हंसते-मुस्कुराते क्यों हो रही मौत- जानिए वो वजह

बता दें कि कोराना कल के बाद से हृदय रोग तेजी से बढ़ रहा है। जहां युवा से लेकर नाबालिग बच्चों तक की हार्ट अटैक से मौतें हो रही हैं। कोई डांस करते तो कोई जिम में एक्सरसाइज के दौरान अपनी जान गंवा दे रहा है। बता दें कि हार्ट अटैक के कारण हर साल लाखों लोगों की जान जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, हर साल करीब 6 करोड़ लोगों की जान दिल के दौरा पड़ने से जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि कम उम्र में हार्ट-अटैक आने की वजह अनहेल्दी लाइफस्टाइल, देर रात तक जागना, सुबह देर से उठना, एक्सरसाइज न करना, फास्ट फूड ज्यादा खाना भी एक बड़ी वजह है।

 

यह भी पढ़ें-इंदौर में वीगन शादी की मिसाल: दूल्हा घोड़ी नहीं चढ़ेगा, दूध-दही का उपयोग भी नहीं

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल