Raj Kushwaha grandmother death: राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी राज की दादी ने मौत से पहले कहा—"राज बेगुनाह है, सोनम ने फंसाया…इसके पीछे बड़े लोगों की चाल है!" हार्ट अटैक से गई जान, लेकिन पीछे छोड़ गई झकझोर देने वाला शक—क्या दादी जानती थीं कुछ और?
Heart Attack से हुई मौत, लेकिन राज की दादी छोड़ गईं सवालों का तूफान
राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी राज कुशवाह की दादी राम लल्ली (74) का निधन हो गया। परिवार का कहना है कि वह अपने पोते को लेकर बेहद परेशान थीं और लगातार उसका बचाव कर रही थीं।
29
"राज निर्दोष है, सोनम ने फंसाया" — दादी का आखिरी बयान
राज कुशवाह की दादी राम लल्ली ने मौत से ठीक पहले मीडिया से कहा – "राज निर्दोष है, सोनम सब प्लान कर रही है। इसके पीछे बड़े लोग हैं जो कुछ भी कर सकते हैं।"
39
“मेरे पोते ने कुछ नहीं किया”
राम लल्ली का कहना था कि राज का किसी के साथ अफेयर नहीं था। वो सिर्फ सोनम के बिजनेस में काम करता था। उन्होंने दावा किया कि सोनम ने ही अपने पति राजा को मरवाया।
मीडिया से बातचीत में दादी ने सीधे कहा – "कुछ बड़े लोग इस पूरे मामले में शामिल हैं। ये वही लोग हैं जो इस केस को गलत दिशा दे सकते हैं और राज को फंसा सकते हैं।"
59
पिता की मौत के बाद राज ने संभाली थी जिम्मेदारी
राज के दादा दरबारी सिंह ने बताया कि कोविड के दौरान राज के पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद राज ने मां और बहनों की जिम्मेदारी उठाई और इंदौर में फर्नीचर यूनिट में अकाउंटेंट बनकर काम करने लगा।
69
सोनम और रघुवंशी की शादी के बाद हुई थी सनसनीखेज हत्या
सोनम रघुवंशी और राजा की शादी 11 मई को हुई थी। 20 मई को हनीमून के लिए निकले दंपती में से राजा तीन दिन बाद लापता हो गया। 2 जून को उसका शव मेघालय के झरने के पास मिला।
79
पुलिस ने सोनम और अन्य को किया गिरफ्तार, दादी ने बताई 'साजिश'
8 जून को सोनम ने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि राज समेत अन्य आरोपी एमपी और यूपी से पकड़े गए। वहीं, दादी का दावा था कि यह पूरी एक सोची-समझी साजिश है।
89
पुलिस का जवाब – ‘नो कमेंट’
स्थानीय पुलिस इस मुद्दे पर खुलकर कुछ कहने से बच रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर दादी के पुराने बयान वायरल हो चुके हैं। सवाल यह है कि क्या 'बड़े लोगों' की परछाई सच में इस मर्डर केस पर है?
99
सोनम के ऑफिस में करता था काम
राज, सोनम रघुवंशी के फर्नीचर शीट यूनिट में एकाउंटेंट था। दोनों की कोई प्रेम कहानी सामने नहीं आई थी, लेकिन सोनम के बयान में राज को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया।