Raja Raghuvanshi case: 5 लाख कैश, पिस्टल और गहनों से भरा बैग...किसने जलाया सबूत? SIT की पकड़ में नया मोहरा!

Published : Jun 23, 2025, 08:06 AM IST

Raja Raghuwanshi murder: इंदौर से मेघालय तक फैली इस सनसनीखेज साजिश में अब तक 7 गिरफ्तारी, पत्नी सोनम, प्रेमी राज, प्रॉपर्टी डीलर और सुरक्षा गार्ड सब सवालों के घेरे में! क्या ब्लैक बैग में छिपे हैं मर्डर के सबूत? SIT कर रही है राज़ की परतें उजागर! 

PREV
18
मर्डर मिस्ट्री का मास्टरप्लान – राजा रघुवंशी की रहस्यमयी मौत

मध्यप्रदेश के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी 20 मई को पत्नी सोनम के साथ मेघालय पहुंचे और 23 मई को अचानक लापता हो गए। 2 जून को उनका शव एक खाई में झरने के पास क्षत-विक्षत हालत में मिला। इस रहस्यमयी मौत की जांच जब गहराई से शुरू हुई तो सामने आया हत्या, प्रेम, पैसा और धोखे से भरा एक ऐसा षड्यंत्र, जिसमें शामिल थे सोनम, उसका प्रेमी और कई अन्य किरदार।

28
पत्नी बनी साजिश की सूत्रधार – हत्या की बुनियाद प्यार नहीं, लालच था!

SIT की जांच में खुलासा हुआ कि राजा की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने करवाई थी। उसके साथ उसका प्रेमी राज कुशवाहा और उसके दोस्त भी शामिल थे। सोनम ने हत्या के बाद खुद को छिपाने की प्लानिंग पहले से कर रखी थी। 8 जून को उसने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया, लेकिन केस यहीं खत्म नहीं हुआ – असली मोड़ अभी बाकी था!

38
ब्लैक बैग बना कांड की सबसे बड़ी गुत्थी! क्या उसमें था मर्डर का राज?

सोनम के पास एक काला बैग था, जिसमें 5 लाख रुपये कैश, ज्वेलरी, एक देसी पिस्टल और उसके कपड़े थे। आरोपी विशाल चौहान ने बताया कि सोनम इंदौर के एक फ्लैट में छिपी थी और वहीं यह बैग भी पहुंचाया गया। बाद में यह बैग अचानक गायब हो गया। पुलिस को शक है कि यही बैग हत्या से जुड़े अहम सबूतों की चाबी है।

48
CCTV फुटेज ने खोला राज, बैग लेकर कार में गया प्रॉपर्टी डीलर

SIT ने इंदौर के उस फ्लैट के CCTV फुटेज खंगाले जहां सोनम रुकी थी। फुटेज में एक व्यक्ति बैग को ले जाता दिखा – ये था प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स। पुलिस ने उसे देवास जिले के टोल प्लाजा से तब पकड़ा, जब वह भोपाल भागने की कोशिश में था। पूछताछ में उसने दावा किया कि उसने बैग जला दिया, लेकिन पुलिस को यकीन नहीं।

58
जलाया या छिपाया गया ब्लैक बैग? SIT अब तक खोज रही उस राज की परतें

शिलोम जेम्स की बातों में विरोधाभास मिला है। पुलिस मानती है कि उसने सबूत मिटाने की कोशिश की है, लेकिन इसके पीछे कोई और बड़ा नाम भी हो सकता है जिसने उसे ऐसा करने को कहा हो। SIT अब जानने की कोशिश में जुटी है कि क्या सोनम अकेली प्लानर थी या इसके पीछे कोई और भी मास्टरमाइंड था?

68
सुरक्षा गार्ड भी गिरफ्तार, फ्लैट से लेकर गांव तक SIT का शिकंजा

शिलोम के अलावा बल्ला अहिरवार नाम का गार्ड भी गिरफ्तार हुआ है जो उस प्रॉपर्टी पर तैनात था जहां सोनम छिपी थी। उसे अशोकनगर जिले से पकड़ा गया। पुलिस का मानना है कि बल्ला जानता था कि फ्लैट में क्या चल रहा है और संभवतः उसने भी किसी की मदद की थी। दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर शिलॉन्ग ले जाया जाएगा।

78
किराए का फ्लैट, ऑनलाइन ऑटो, छुपाने की पूरी प्लानिंग थी तैयार

पूछताछ में सामने आया कि सोनम और विशाल ने मर्डर के बाद छुपने के लिए किराए का फ्लैट लिया था। फ्लैट का किराया 17,000 रुपये था। ऑटो के ज़रिए ब्लैक बैग सोनम तक पहुंचाया गया। पुलिस ने उस ऑटो वाले को भी ट्रेस किया जिसने बैग पहुंचाया था। उसने कबूल किया कि हीराबाग में किसी युवक ने उससे बैग लिया।

88
7 गिरफ्तार, कई परतें अभी भी बाकी – क्या ये सिर्फ शुरुआत है?

अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मगर सवाल कई हैं – ब्लैक बैग आखिर गया कहां? क्या कोई और शामिल था जो साजिश को अंजाम तक पहुंचा रहा था? क्या सोनम सिर्फ एक मोहरा थी? SIT की जांच जारी है और आने वाले दिनों में यह केस और भी चौंकाने वाले मोड़ ले सकता है।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories