अंतिम दर्शन के लिए रखी माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह, आज शाम होगा अंतिम संस्कार

Published : May 16, 2024, 04:00 PM ISTUpdated : May 16, 2024, 04:35 PM IST
madhavi

सार

ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह गुरुवार को रानी महल में रखी गई है। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे किया जाएगा।

ग्वालियर. ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह गुरुवार को रानी महल में रखी गई है। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे किया जाएगा। आपको बतादें कि उनकी उम्र 76 साल थी और वे पिछले दो माह से बीमार होने के कारण दिल्ली एम्स में भर्ती थीं। बुधवार सुबह उनका निधन हो गया था। उनके निधन की जानकारी से ग्वालियर ही नहीं बल्कि देशभर में शोक की लहर छा गई।

सिंधिया छत्री पर होगा अंतिम संस्कार

बताया जा रहा है कि राजमाता का अंतिम संस्कार सिंधिया छत्री पर होगा। उनके पति माधवराव सिंधिया का निधन महज 56 साल की उम्र में 30​ सितंबर 2001 में यूपी के मैनपुरी के समीप एक विमान हादसे में हो गया था।

एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे और राजमाता के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

चंदन और आम की लकड़ी से होगा अंतिम संस्कार

राजमाता का अंतिम संस्कार चंदन और आम की लकड़ियों से किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी मां के पार्थिव शरीर को दिल्ली से लेकर ग्वालियर आ गए। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रानी महल में रखा गया है। जहां कई राजनीतिक हस्तियां पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन कर रही हैं।

भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

राजमाता सिंधिया को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा के कई दिग्गज नेता ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान एमपी के डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल, BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय ने राजमाता के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी​डी शर्मा ने कहा ‘श्रद्धेय राजमाता को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम सभी के लिए यह दुख की घड़ी है। राजमाता हमारे बीच में नहीं है और ऐसी दुख की घड़ी में हम सब सिंधिया परिवार के साथ खड़े हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं उनको श्री चरणों में स्थान दें। माननीय सिंधिया जी से लेकर परिवार के सभी सदस्यों को इसे दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’

यह भी पढ़ें : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब कहीं से भी बुक कर सकेंगे जनरल टिकट

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद