सार

ट्रेन ये यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने अब यात्रियों को जनरल टिकट कहीं से भी बुक करने की सुविधा दे दी है। ऐसे में अब यात्रियों को जनरल टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी।

दिल्ली. जनरल टिकट लेकर सामान्य कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है। उन्हें अब तक टिकट लेने के लिए लंबी लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था। ऐसे में कई बार टिकट नहीं मिलने पर उनकी ट्रेन भी छूट जाया करती थी। लेकिन अब उन्हें इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि वे अब खुद ही अपने मोबाइल से आनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे।

यूटीएस मोबाइल एप हुआ आसान

आपको बतादें कि रेलवे द्वारा जनरल टिकट के लिए यूटीएस मोबाइल एप शुरू किया गया था। इस एप के माध्यम से यात्री जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन अभी तक इस एप के माध्यम से टिकट बुक करने वाले यात्री रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर रहकर टिकट बुक कर सकते थे। इस कारण इस एप का उपयोग बहुत कम लोग करते थे। लेकिन अब रेलवे ने टिकट बुक करने की दूरी वाली सीमा को समाप्त कर दिया है। इस कारण अब यात्री घर से निकलने से पहले या ट्रेन में बैठने से पहले कभी भी टिकट बुक कर सकता है।

यूटीएस मोबाइल एप में बदलाव

उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे ने यूटीएस मोबाइल एप में बड़ा बदलाव किया है। अब कोई भी यात्री कहीं से भी जनरल कोच में यात्रा का टिकट बुक कर सकेगा। क्योंकि पहले इस एप के माध्यम से टिकट बुक करने वाले को प्लेटफार्म से करीब 20 किमी की दूरी में होना पड़ता था, तभी वह टिकट बुक कर पाता था। लेकिन अब वह कहीं से भी बैठकर जनरल टिकट बुक कर सकेगा। क्योंकि दूरी वाली सीमा को खत्म कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : मायके गई पत्नी तो पति ने बेटी को बनाया बीवी, बेटी ने भी दिया पूरा साथ

प्लेटफार्म और ट्रेन के अंदर से बुक नहीं होगा टिकट

रेलवे द्वारा जनरल टिकट की बुकिंग की दूरी सीमा को समाप्त किया गया है। इस कारण यात्री कहीं से भी टिकट बुक कर सकता है। लेकिन वह जनरल टिकट ट्रेन के अंदर या प्लेटफार्म पर खड़ा होकर बुक नहीं कर सकता है। क्योंकि जियो ​फेसिंग की न्यूनतम दूरी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें : Lok sabha election 2024 : आंध्र प्रदेश में 2024 के चुनाव में हुआ 80.86% मतदान