मध्य प्रदेश की सियासत में संतों की एंट्री: कमलनाथ करा रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा, किराए पर ली जमीन

मध्य प्रदेश में अब कांग्रेस पार्टी भाजपा की तर्ज पर हिंदुत्व कार्ड के सहारे चुनावी मैदान में उतर चुकी है। खबर सामने आई है कि कमलनाथ अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा का आयोजन करवा रहे हैं।

भोपाल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ चार महीने ही बचे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। एक तरफ बीजेपी फिर से सत्ता वापसी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोजाना नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ अब कांग्रेस पार्टी भी भाजपा की तर्ज पर हिंदुत्व के सहारे चुनावी मैदान में उतर चुकी है। अब खबर सामने आई है कि पूर्व सीएम कमलनाथ अगले महीने बाबा बागेश्वर यानि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा का आयोजन करवा रहे हैं। कांग्रेस ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

धीरेंद्र शास्त्री के साथ 100 से ज्यादा पंडित कथा में आएंगे

Latest Videos

दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री की यह भगवत कथा अपने गृह जिले छिंदवाड़ा के सिमरिया मंदिर के पास करवा रहे हैं। कथा की तैयारी के लिए मारुति नंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बख्शी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ तैयारियों में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि इस कथा में कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ 100 से ज्यादा लोग रहेंगे। इनके ठहरने की व्यवस्था समिति ने शहनाई लॉन में की गई है। कथा में कई कांग्रेसी नेता सिमारिया पहुंचेंगे। जिसमें कुछ नेता दूसरे राज्यों से भी आ सकते हैं।

कथा के लिए कमलनाथ ने 25 एकड़ जमीन किराए पर ली

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री की यह कथा सिमरिया मंदिर के पीछे 5 से 7 अगस्त तक कथा होगी। तीन दिन तक चलने वाली इस भगवत कथा का समय शाम 4 बजे से 7 बजे तक का रखा गया है। आयोजन के लिए किसानों से 25 एकड़ जमीन दो महीने के लिए किराए पर ली गई है। बताया जाता है कि इस जमीन का किराया प्रति एकड़ 18 हजार रुपए किराया दिया गया है। समीति यहां ठहरने से लेकर खान-पान की व्यवस्था करने में जुटी हुई है। ताकि बाहर से कथा सुनने आने वाले भक्तों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

मध्य प्रदेश की सियासत में संतों की एंट्री

बता दें कि मध्य प्रदेश की सियासत में संतों का रोल बहुत ही मायने रखने वाला है। कुछ दिन पहले ही राजधानी भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा करवाई थी। वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश में जया किशोरी की कथा का आयोजन हुआ था। अब सवाल कमलनाथ अपने छिंदवाड़ा जिले में धीरेंद्र शास्त्री की कथा कराने जा रहे हैं। अब सवाल ये है कि कांग्रेस बीजेपी की तरह हिंदुत्व कार्ड के सहारे चलकर विधानसभा चुनाव जीत पाएगी। इस सब बातों का पता आपको ठीक पांच महीनों बाद चल जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh