मध्य प्रदेश की सियासत में संतों की एंट्री: कमलनाथ करा रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा, किराए पर ली जमीन

Published : Jul 23, 2023, 03:35 PM IST
Kamal Nath with Dhirendra Shastri

सार

मध्य प्रदेश में अब कांग्रेस पार्टी भाजपा की तर्ज पर हिंदुत्व कार्ड के सहारे चुनावी मैदान में उतर चुकी है। खबर सामने आई है कि कमलनाथ अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा का आयोजन करवा रहे हैं।

भोपाल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ चार महीने ही बचे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। एक तरफ बीजेपी फिर से सत्ता वापसी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोजाना नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ अब कांग्रेस पार्टी भी भाजपा की तर्ज पर हिंदुत्व के सहारे चुनावी मैदान में उतर चुकी है। अब खबर सामने आई है कि पूर्व सीएम कमलनाथ अगले महीने बाबा बागेश्वर यानि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा का आयोजन करवा रहे हैं। कांग्रेस ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

धीरेंद्र शास्त्री के साथ 100 से ज्यादा पंडित कथा में आएंगे

दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री की यह भगवत कथा अपने गृह जिले छिंदवाड़ा के सिमरिया मंदिर के पास करवा रहे हैं। कथा की तैयारी के लिए मारुति नंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बख्शी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ तैयारियों में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि इस कथा में कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ 100 से ज्यादा लोग रहेंगे। इनके ठहरने की व्यवस्था समिति ने शहनाई लॉन में की गई है। कथा में कई कांग्रेसी नेता सिमारिया पहुंचेंगे। जिसमें कुछ नेता दूसरे राज्यों से भी आ सकते हैं।

कथा के लिए कमलनाथ ने 25 एकड़ जमीन किराए पर ली

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री की यह कथा सिमरिया मंदिर के पीछे 5 से 7 अगस्त तक कथा होगी। तीन दिन तक चलने वाली इस भगवत कथा का समय शाम 4 बजे से 7 बजे तक का रखा गया है। आयोजन के लिए किसानों से 25 एकड़ जमीन दो महीने के लिए किराए पर ली गई है। बताया जाता है कि इस जमीन का किराया प्रति एकड़ 18 हजार रुपए किराया दिया गया है। समीति यहां ठहरने से लेकर खान-पान की व्यवस्था करने में जुटी हुई है। ताकि बाहर से कथा सुनने आने वाले भक्तों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

मध्य प्रदेश की सियासत में संतों की एंट्री

बता दें कि मध्य प्रदेश की सियासत में संतों का रोल बहुत ही मायने रखने वाला है। कुछ दिन पहले ही राजधानी भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा करवाई थी। वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश में जया किशोरी की कथा का आयोजन हुआ था। अब सवाल कमलनाथ अपने छिंदवाड़ा जिले में धीरेंद्र शास्त्री की कथा कराने जा रहे हैं। अब सवाल ये है कि कांग्रेस बीजेपी की तरह हिंदुत्व कार्ड के सहारे चलकर विधानसभा चुनाव जीत पाएगी। इस सब बातों का पता आपको ठीक पांच महीनों बाद चल जाएगा।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो
मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर