CM शिवराज का अनोखा अंदाज: पहले दिया ढाई लाख का चेक, फिर बोले-बहन चाय नहीं पिलाओगी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को नरसिंहपुर जिले के दौरे पर गए थे। इस दौरान सीएम अचानक एक कच्चे घर में पहुंच गए। महिला को देखकर मजाकिया अंदाज में कहा कि चाय नहीं पिलाओगी बहना? 

भोपाल. मध्य प्रदेश में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभी से अपनी चुनावी सभाएं और जन संपर्क शुरू कर दिया है। सीएम चौहान वैसे तो अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां मुख्यमंत्री अचानक एक कच्चे घर में पहुंच गए और महिला से बोलने के लगे कि बहना चाय नहीं पिलाओगी ।

अचानक सीएम शिवारज ने एक महिला को दिया ढाई लाख का चेक

Latest Videos

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के दौरे पर गए थे। इस दौरान वह जिले के गाडरवारा पहुंचे और वहां पर लोगों की समस्याएं सुनी। इसी बीच सीएम अचानक महिला ललिता बाई के घर पहुंचे। सीएम ने महिला से उसका हाल जाना। साथ ही कहा कि कोई परेशानी तो नहीं है, सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं। साथ ही कलेक्टर तो तुरंत महिला का पक्का मकान बनाने के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद कलेक्टर ने तुरंत चेक बना दिया। सीएम ने ललिता बाई को 2.50 लाख रुपए का चेक दिया।

सीएम बोले-बहन अपने भाई को चाये तो पिलाओ

बता दें कि मख्यमंत्री चौहान गाडरवारा में रोड शो कर रहे थे। इसी बीच अचानक उन्होंने अपना काफिला रोका और अचानक ललिता बाई बाल्मिकी के घर पहुंचे। अपने घर में सीएम को महिला भावुक हो गई। उसे ऐसा लगा कि वह सपना देख रही है, क्योंकि सीएम उसके घर पधारे थे। सीएम ने लालिता बाई से परिवार का हाल जानने के बाद सिर पर हाथ रखते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि बहन अपने भाई को चाय नहीं पिलाओगी क्या?…

CM शिवराज का बूढ़ी अम्मा की झोपड़ी में पहुंचे

सीएम शिवराज सिंह चौरान इससे पहले बुधवार को विकास पर्व के अंतर्गत राज्य के सिवनी जिले में पहुंचे थे। इस दौरान भी मुख्यमंत्री शिवराज ने सड़क किनारे फूलों की माला लेकर खड़ी एक बुजुर्ग महिला को देखा तो काफिला रोका और महिला से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गए। सीएम ने जैसे ही महिला के पास पहुंचे तो बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री को माला पहनाई। यह दृश्य इतना भावुक था कि जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। ऐसा लग रहा था कि जैसे एक मां अपने बेटे का इंतजार कर रही हो। वहीं मुख्यमंत्री ने भी महिला को गले लगा लिया और उनसे पूछा कि कोई परेशानी तो नहीं। महिला की टूटी-फूटी झोपड़ी को देखकर सीएम ने कहा कि अम्मा का घर पक्का बनाया जाएगा। उन्होंने तुरंत अधिकारियों को बुलाया और निर्देश दिया कि जल्द अम्मा का घर पक्का किया जाए।

 

यह भी पढ़ें-CM शिवराज का बूढ़ी अम्मा के साथ का ये वीडयो भावुक कर देगा, अचानक झोपड़ी में पहुंच गए

 

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde