वंदे भारत ट्रेन में पेशाब किया तो यात्री को लगी 6 हजार रुपए की चपत, हल्का होने की चाहत ने मुश्किल में फंसाई जान

Published : Jul 20, 2023, 03:00 PM ISTUpdated : Jul 20, 2023, 03:01 PM IST
Vande Bharat Express

सार

भोपाल से इंदौर जा रही वंदे भारत ट्रेन (Bhopal Indore Vande Bharat train) के बाथरूम का इस्तेमाल करने के चलते एक यात्री को छह हजार रुपए का नुकसान हुआ। यात्री और उसका परिवार परेशान हुआ वह अलग। 

भोपाल। हल्का होने की चाहत में एक यात्री की जान मुश्किल में फंस गई। यात्री को वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) में पेशाब करने के चलते छह हजार रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। यात्री और उसके परिवार को परेशानी हुई वह अलग। मामला भोपाल रेलवे स्टेशन का है।

यात्री का नाम अब्दुल कादिर है। वह अपने परिवार के साथ भोपाल रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफार्म पर था। उसी वक्त उसे हल्का होने की सख्त जरूरत महसूस हुई। वह शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए वंदे भारत ट्रेन में चढ़ गया। वह अपनी पत्नी और आठ साल के बेटे के साथ हैदराबाद से भोपाल आया था। भोपाल से उसे अपने गृहनगर सिंगरौली जाना था। अब्दुल ड्राइ फ्रूट की दो दुकान चलाता है। एक हैदराबाद और एक सिंगरौली में है।

बाथरूम इस्तेमाल करने गया और खुल गई ट्रेन

अब्दुल कादिर हैदराबाद से 15 जुलाई को शाम 5.20 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचा था। उसकी उसी दिन शाम को 8.55 बजे सिंगरौली के लिए ट्रेन थी। वह भोपाल से इंदौर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में बाथरूम इस्तेमाल करने के लिए सवार हो गया। अब्दुल हल्का होने के बाद उतर पाता इससे पहले ही वंदे भारत ट्रेन के दरवाजे बंद हो गए और वह चलने लगी।

TC बोला सिर्फ ड्राइवर खोल सकता है वंदे भारत ट्रेन का गेट

अब्दुल मदद के लिए TC (Ticket Collector) के पास गया। ट्रेन में तीन TC और चार पुलिसकर्मी मौजूद थे। अब्दुल ने सभी से मदद मांगी, लेकिन कोई गेट खोलने में सक्षम नहीं था। TC ने अब्दुल से कहा कि सिर्फ ड्राइवर ही गेट खोल सकता है, लेकिन जब उसने ड्राइवर के पास जाने की कोशिश की तो उसे रोक दिया गया।

अब्दुल को बिना टिकट के वंदे भारत ट्रेन में सवार होने के चलते 1,020 रुपए का जुर्माना देना पड़ा। ट्रेन अपने अगले स्टेशन उज्जैन पहुंची तो अब्दुल उतरा। इसके बाद उसने 750 रुपए खर्च कर भोपाल के लिए बस की टिकट खरीदी।

यह भी पढ़ें- भोपाल से दिल्ली जा रही 'वंदे भारत ट्रेन' में बीना के पास आग लगी, जानिए क्या हुआ?

दक्षिण एक्सप्रेस से जाना था सिंगरौली, खरीद रखी थी 4 हजार की टिकट

दूसरी ओर अब्दुल के ट्रेन में फंस जाने से परेशान उसकी पत्नी बेटे के साथ सिंगरौली जाने वाली ट्रेन में सवार नहीं हुई। अब्दुल अपनी पत्नी और बेटे के साथ दक्षिण एक्सप्रेस में सवार होकर सिंगरौली जाने वाला था। इसके लिए उसने चार हजार रुपए की टिकट खरीदी थी। वंदे भारत ट्रेन में पेशाब करने की गलती के चलते अब्दुल को करीब 6000 रुपए का नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें- Vande Bharat in Saffron: अब तिरंगे के रंग में नजर आएगी नई वंदे भारत ट्रेन, जानें रेल मंत्री ने क्या कहा

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य
हरियाणा में कोहरे का कहर: रेवाड़ी के हाइवे पर भिड़ीं बसें, मची-चीख पुकार