सीएम शिवराज सिंह चौरान बुधवार को विकास पर्व के अंतर्गत राज्य के सिवनी जिले में पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने एक रोड शो किया। मुख्यमंत्री ने जब सड़क किनारे फूलों की माला लेकर खड़ी एक बुजुर्ग महिला को देखा तो काफिला रुकवाकर मिलने पहुंच गए।
सिवनी. मध्य प्रदेश में इस साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी रैली और दौरा शुरू कर दिया है। सीएम रोजाना किसी ना किसी जिले में जा रहे हैं और लोगों से उनकी मसीबत और अपनी योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं पूछते हैं। इसी बीच मुख्यमंत्रीसिवनी पहुंचे, इस दौरान वह एक बुजुर्ग महिला के साथ बेहद भावुक अंदाज में दिखे।
सीएम शिवराज के स्वागत के लिए फूल माला लेकर खड़ी थी बुजुर्ग महिला
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौरान बुधवार को विकास पर्व के अंतर्गत राज्य के सिवनी जिले में पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने एक रोड शो किया, जिसमें वह लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। लेकिन जब उनका काफिला एक कच्ची बस्ती से गुजरा तो वह वहां पर रुक गए और सड़क किनारे फूलों की माला लेकर खड़ी एक बुजुर्ग महिला से मिलने के लिए पहुंच गए।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा-अम्मा का घर पक्का किया जाए
सीएम ने जैसे ही महिला के पास पहुंचे तो बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री को माला पहनाई। यह दृश्य इतना भावुक था कि जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। ऐसा लग रहा था कि जैसे एक मां अपने बेटे का इंतजार कर रही हो। वहीं मुख्यमंत्री ने भी महिला को गले लगा लिया और उनसे पूछा कि कोई परेशानी तो नहीं। महिला की टूटी-फूटी झोपड़ी को देखकर सीएम ने कहा कि अम्मा का घर पक्का बनाया जाएगा। उन्होंने तुरंत अधिकारियों को बुलाया और निर्देश दिया कि जल्द अम्मा का घर पक्का किया जाए।
यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये खुलेंगे 9000 सीएम राईज स्कूल