सार

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में 17 जुलाई की सुबह आग लगने की घटना हुई है। यह हादसा मप्र के बीना के पास हुआ, जब लोगों ने कोच नंबर सी-14 के नीचे आग देखी।

 

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में 17 जुलाई की सुबह आग लगने की घटना हुई है। यह हादसा मप्र के बीना के पास हुआ, जब लोगों ने कोच नंबर सी-14 के नीचे आग देखी। तत्काल ट्रेन को रोककर यात्रियों को नीचे उतारा गया। सभी यात्री सुरक्षित बताए जाते हैं। 

रेलवे ने सूचना दी कि कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। इस कोच में करीब 36 यात्री सवार थे। हादसा सोमवार सुबह 7 बजे हुआ। ट्रेन रोककर यात्रियों को नीचे उतारा गया। ट्रेन सुबह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी।

मप्र के बीना में वंदे भारत ट्रेन में आग, जानिए हादसे की वजह

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर-20171 भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सोमवार सुबह 5.40 पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई थी। बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन के C-14 कोच में अचानक यात्रियों ने आग की लपटें उठते देखीं। तत्काल कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोककर यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतरा गया। इस बीच फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई। घटना के समय ट्रेन में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अजय सिंह, भोपाल के पूर्व कलेक्टर अविनाश लवानिया सहित कई VIP यात्रा कर रहे थे।

एक यात्री पवन कुमार ने मीडिया को बताया कि वे कोच नंबर सी-14 में जिस सीट पर बैठे थे, उसके नीचे आग उठते देखी थी। सारे यात्री डरकर भागने लगे। बाद में मालूम चला कि बैटरी बॉक्स में आग लगी थी।

यह भी पढ़ें

सेना के जवानों और मजदूरों ने दिल्ली को पूरी तरह डूबने से बचाया, बंद किया यमुना नदी का लीकेज, देखें 10 PHOTOS

मुंबई SHOCKING PHOTOS: पिकनिक पर पूरी फैमिली की जान जोखिम में आई, बच्चों-पति के सामने समुद्र में डूब गई महिला