MP के रीवा में खतरनाक एक्सीडेंट: 3 साल की बेटी-7 साल का बेटा और पिता की मौत, पत्नी भी तड़प रही

मध्य प्रदेश के रीवा में मारुति वैन और बाइक के बीच जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया। जिसमें चार लोगों की मौत गई। तीन लोग एक ही परिवार के थे, जो बाइक पर सवार थे। वहीं मरने वालों में चौथा युवक वैन का ड्राइवर था।

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक वैन और बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में तीन लोग बाइक सवार हैं, जो एक ही परिवार के बाताए जा रहे हैं। वहीं वैन के ड्राइवर की भी जान चली गई है। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट इतना भयानक था कि टक्कर के बाद वैन हवा में 10 फीट उछलकर दूर जा गिरी।

वैन हवा में उछलकर 10 फीट दूर जा गिरी

Latest Videos

दरअसल, यह हादसा रविवार दोपहर का बताया जा रहा है, लेकिन इसका वीडियो सोमवार को सामने आया तो वह वायरल हो गया। यह एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब चोहरटा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर होते ही मोटरसाइकिल के टुकड़े-टुकडे हो गए और उस पर सवार बेटा-बेटी और पिता की तुरंत मौत हो गई। वहीं वैन भी हवा में 10 फीट दूर जा गिरी और उसके भी परखच्चे उड़ गए।

एक झटके में बेटा-बेटी और पिता के हो गए टुकड़े-टुकड़े

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर जांच-पड़ताल शुरू की। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल ने बताया कि मृतक राजेश कुशवाहा (35 पडरा के रहने वाले थे जो कि अपनी बाइक पर पत्नी भावना और बेटा- बेटी आराध्या के साथ कुछ खरीददारी करने के लिए रीवा आया हुआ था। वह रविवार दोपहर अपने गांव लौट रहे थे। तभी सामने से एक वैन चालक ने उनको टक्कर मार दी। राजेश कुशवाहा डायल 100 का चालक था।

चश्मदीदों ने सुनाया हादसे का वो मंजर

राहगीरों ने बताया कि वैन और बाइक के टकराते ही मारुति वैन तेज स्पीड में पलटते हुए सड़क किनारे उतर गई। वैन की स्पीड इतनी तेज थी कि बाइक से टकराते ही वो 10 फीट हवा में उछलकर दूर जा गिरी। वहीं वैन चालक नीतेश यादव की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में बिजनेसमैन की दर्दनाक मौत: लाश के टुकड़े-टुकड़े होकर कार में कई जगह चिपक गए

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा