सार

राजस्थान के गंगानगर जिले में दहला देने वाला हादसा हुआ। जहां एक बिजनेसमैन की चलती कार में गैस सिलेंडर फट जाने धमाका हो गया। हादसा इतना भयानक था कि कारोबारी की लाश के टुकड़े-टुकड़े होकर कार की बॉडी से चिपक गए। देखने वालों का दिल दहल गया।

गंगानगर. राजस्थान के गंगानगर जिले में 30 साल के एक बिजनेसमैन को दर्दनाक मौत मिली है । उसके साथ जो घटना घटित हुई है , वह हैरान करने वाली है और इस घटना से देश भर के लोगों को सबक भी लेना चाहिए। दरअसल गंगानगर जिले में आज एक कार में रखा हुआ सिलेंडर बम की तरह ब्लास्ट हो गया । कार में जो व्यक्ति बैठा था उसकी लाश टुकड़े-टुकड़े होकर कार में ही कई जगहों पर चिपक गई । वह आज सवेरे अपने घर से निकला था और एलपीजी गैस का सिलेंडर भरवाने के बाद उसे वापस घर आना था।‌ वह भरा हुआ सिलेंडर लेकर कार से घर जा रहा था, इसी दौरान धमाके के साथ कर बिखर गई। यह हादसा कोतवाली थाना इलाके में स्थित जस्सा सिंह मार्ग पर पेट्रोल पंप के नजदीक वाली गली में हुआ।

पेट्रोल पंप के पास पहुंचा और उड़ गए चिथड़े

कोतवाली पुलिस ने बताया कि न्यू चावला कॉलोनी में रहने वाला 30 साल का संकेत बंसल आज अपने घर में गैस सिलेंडर खत्म हो जाने के बाद एजेंसी से भरा हुआ गैस सिलेंडर लेने गया था । उसके पास कार थी । कार में सिलेंडर रखने के बाद वह घर की तरफ लौट रहा था। इसी दौरान पेट्रोल पंप के नजदीक गली में तेज धमाके के साथ कार चिथडे हो गई और कार में उसका शव भी टुकड़े-टुकड़े हो गया।

पुलिस मान रही धमाके के पीछे अलग ही थ्योरी

पुलिस का मानना है कि कार में शॉर्ट सर्किट होने से या स्मोकिंग के कारण चिंगारी फैली है और उसके बाद यह धमाका हुआ है। नजदीक ही स्थित एलपीजी गैस का एजेंसी मालिक भी मौके पर पहुंचा । उसने कहा कि गर्मी के कारण सिलेंडर धमाका नहीं हो सकता। सिलेंडर इस तरह से बनाए जाते हैं कि वह 50 डिग्री से भी ज्यादा की तपन झेल सकते हैं। पुलिस इसे हादसा मानकर जांच पड़ताल में जुट गई है। संकेत बंसल ऑनलाइन बिजनेस करता था और वह सड़क बनाने के कॉन्ट्रैक्ट भी लेता था।

यह भी पढ़ें-कत्ल...डॉक्टर और बाबा बाघेश्वर: कथा सुनने से पहले किया मर्डर, लौटकर लाश लगाई ठिकाने