
मध्य प्रदेश न्यूज। मध्य प्रदेश सरकार ने मऊगंज जिले के अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को 5000 घूस लेने के जुर्म में तत्काल प्रभाव में सस्पेंड करने का आदेश दिया है। बता दें कि बीते बुधवार को देर दोपहर अपने चेंबर में बतौर रिश्वत लेते हुए अपर कलेक्टर लोकायुक्त रीवा टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़े गए थे। इस मामले पर सीएम मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कलेक्टर पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत रिश्वत लेने के मामले में अपर कलेक्टर, जिला मऊगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है। नागरिक हितों से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व में भी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी जा चुकी है कि जमीन नामांतरण, बटवारा आदि मामलों के निराकरण में गंभीरता बरतें। मध्यप्रदेश सरकार अपने नागरिकों को बेहतर, त्वरित और पारदर्शी तरीके से सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें: दतिया किले की दीवार ढही: कई लोगों की मौत, CM ने दिए मदद के आदेश
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।