Video: भोजन कर रहा गार्ड अचानक बेंच से लुढक गया, चंद लम्हे में निकले गए प्राण

Published : Feb 18, 2023, 04:38 PM ISTUpdated : Feb 18, 2023, 04:41 PM IST
sagar news toll plaza security guard died suddenly while eating food

सार

मालथौन टोल प्लाजा पर एक कर्मचारी खाना खाते वक्त ही बेंच से गिर गया और उसकी मौत हो गयी। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मृतक टोल प्लाजा पर गार्ड के पद पर कार्यरत था। 

सागर। ऐसा कहा जाता है कि मौत का कोई भरोसा नहीं कि किस पल आ जाए। किस समय अचानक प्राण शरीर का साथ छोड़ दें और शरीर वहीं पर ढेर हो जाए। जिले के मालथौन टोल प्लाजा पर भी ऐसा ही घटित हआ। एक कर्मचारी खाना खाते वक्त ही बेंच से गिर गया और उसकी मौत हो गयी। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मृतक टोल प्लाजा पर गार्ड के पद पर कार्यरत था।

चंद सेकेंड के लिए दीवार से टिका, फिर लुढका

जानकारी के अनुसार, एनएच 44 के मालथौन टोल प्लाजा पर गार्ड ऊदल यादव (52 वर्षीय) दीवार के किनारे लगी एक बेंच पर बैठे भोजन कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अचानक वह चंद लम्हों के लिए दीवार से टिके, और फिर एकाएक उनका शरीर बेंच से नीचे की तरफ लुढक गया। यह पूरा घटनाक्रम इतनी तेजी से घटा कि देखने वाले भी दंग रह गए।

चिकित्सकों ने मृत घोषित किया

ऊदल यादव के जमीन पर गिरने के बाद सहकर्मियों की नजर उन पर पड़ी तो वह लोग उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। पर डाक्टरों ने जांच के बाद ऊदल को मृत घोषित कर दिया। वह मालथौन के निवासी थे। टोल प्लाजा के कर्मचारी की अचानक मौत की खबर सुनने के बाद वहां भीड़ लग गयी।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी पूरी घटना

फिर घटना के बारे में जानकारी के लिए टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो पता चला कि खाना खा रहे ऊदल यादव चंद सेकेंड में ही बेंच से नीचे गिए गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। आजकल अचानक हो रही मौतों की खबरों की बाढ आ गयी है। आए दिन इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर देखे भी जा रहे हैं कि अचानक डांस करते हुए या बैठे-बैठे बात करते हुए लोगों के जान चली जा रही है। इस तरह हो रही मौतों पर लोग आश्चर्य जता रहे हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी
गर्लफ्रेंड इंस्पेक्टर को सरप्राइज देने पहुंचा था मंगेतर, लेकिन उसके अरमानों पर फिर गया पानी