बहू को नहीं हो रही थी औलाद, तो ससुर ने रख दिया सेक्स का आफर, 7 पन्नों के सुसाइड नोट में खोल दी पोल

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक महिला ने अपने ससुर की गंदी हरकतों से तंग आकर ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। इस हादसे की जानकारी जब उसके पिता को लगी, तो उसने जहर खा लिया। 

भोपाल. मध्य प्रदेश के भोपाल में एक महिला ने अपने ससुर की गंदी हरकतों से तंग आकर ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। इस हादसे की जानकारी जब उसके पिता को लगी, तो उसने जहर खा लिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मरने से पहले महिला ने 7 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा। इसमें कहा गया कि उसका ससुर उसे पूछता था कि प्यार कैसे होता है, पता है?

Latest Videos

ग्वालियर में ससुर बहू का रिलेशन-विवाहित ने ट्रेन से कटकर दी जान, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1.भोपाल के मुख्य स्टेशन पर रविवार(30 जुलाई) सुबह प्लेटफार्म नंबर एक पर तमिलनाडु एक्सप्रेस के आगे कूदकर सुसाइड करने वाली महिला के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ससुर उस पर बुरी नीयत रखता था।

2. अपनी बेटी की मौत की दर्दनाक खबर सुनकर ग्वालियर में रहने वाला उसका पिता सुधबुध खो बैठा और उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

3. पुलिस के मुताबिक, भिंड जिले के अटेर की रहने वाली किरण द्विवेदी की शादी 2019 में भोपाल के छोला मंदिर के पास रहने वाले आशीष द्विवेदी से हुई थी। किरण के मायके वाले अब ग्वालियर शिफ्ट हो गए हैं।

4. किरण ने 7 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें ससुर की गंदी हरकतों का उल्लेख किया गया है। शादी के बाद से ही उसे कोई औलाद नहीं होने से ससुरालवाले ताने मारते थे। ससुर उस पर बुरी नजर रखते हुए कहता था कि प्यार कैसे होते है, पता है?

5. सुसाइड नोट में कहा गया कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसे दहेज में कार और रुपये लाने के लिए परेशान किया जाने लगा था। परिजनों ने बताया कि इसकी जानकारी फोन पर किरण ने कई बार दी थी।

6. पुलिस के मुताबिक किरण 6 महीने से मायके ग्वालियर में रह रही थी। शनिवार सुबह 7 बजे किरण को उसके पिता अशोक शुक्ला भिंड के पास ओदुपुरा लेकर निकले थे। यहां आशीष द्विवेदी के मामा विनोद बरुआ रहते हैं। यहां इस रिश्ते में आई खटास को लेकर पंचायत बुलाई गई थी। हालांकि अचानक किरण गायब हो गई थी।

7.मां आशा शुक्ला के मुताबिक, किरण के ससुर महेश द्विवेदी भोपाल में हरिजन कल्याण विभाग में पदस्थ हैं। वो किरण के साथ गंदी हरकतें करते थे।

8. आरोप है किरण के साथ ससुर की गंदी हरकतों के बारे में सबको पता था। उसका पति सवाल उठाने पर पीटता था। हत्या की धमकी तक देता था।

9. किरण के पिता पेशे से किसान हैं। उनके दो बच्चे हैं। 30 साल का रानू, जो दूध का बिजनेस करता है। 26 वर्षीय किरण 8वीं पास थी। उसकी शादी पर 10 लाख रुपए खर्च किए जाने की बात कही गई है।

10. जीआरपी भोपाल ने महिला के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर महिला के पति, देवर, सास, सुसर और ममिया ससुर के खिलाफ दहेज हत्या को केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि बेटी के सुसाइड के बाद पिता द्वारा जहर खाना सुसाइड की प्लानिंग है या सिर्फ संयोग।

यह भी पढ़ें

क्यों 'एंग्रीमैन' बना RPF जवान, बॉस सहित चलती ट्रेन में 4 पैसेंजर को गोलियों से भूना, शॉकिंग PHOTOS

किसान ने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बना दिया पुलिस इंस्पेक्टर, पढ़िए MPSC एग्जाम में 28वीं रैंक लाने वाली क्रांति पवार की सक्सेस स्टोरी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच