- Home
- States
- Maharastra
- किसान ने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बना दिया पुलिस इंस्पेक्टर, पढ़िए MPSC एग्जाम में 28वीं रैंक लाने वाली क्रांति पवार की सक्सेस स्टोरी
किसान ने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बना दिया पुलिस इंस्पेक्टर, पढ़िए MPSC एग्जाम में 28वीं रैंक लाने वाली क्रांति पवार की सक्सेस स्टोरी
- FB
- TW
- Linkdin
सोलापुर. मिलिए...ये हैं महाराष्ट्र के सोलापुर के एक किसान की पत्नी क्रांति पवार जाधव! ये महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमिशन (MPSC) एग्जाम पास करके पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI) बनी हैं। अभी तक ये पुलिस फोर्स में कांस्टेबल थीं। अपना ड्रीम हासिल करने के लिए क्रांति ने फील्ड ड्यूटी के बजाय गार्ड ड्यूटी करना उचित समझा। वे इस दौरान अपनी घर-गृहस्थी संभालते हुए पढ़ाई भी करती रहीं।
पिछले दिनों MPSC एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया गया था।क्रांति पवार जाधव ने महाराष्ट्र में महिला उम्मीदवारों के बीच सराहनीय 28वीं रैंक हासिल की है। क्रांति का मंगलवेढ़ा पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर होने से जिम्मेदारियां बढ़ गईं थी, जिससे उन्हें टाइम मैनेजमेंट करने में दिक्कत हुई। लिहाजा उन्होंने 24 घंटे की ड्यूटी के बाद 24 घंटे का ब्रेक लिया, ताकि पढ़ाई कर सकें।
क्रांति के पति किसनदेव जाधव मोहोल तालुका के कुरुल कामती गांव में खेती-किसान करते हैं। किसनदेव ने अपनी पत्नी को MPSC एग्जाम देने के लिए प्रेरित किया। क्रांति को अपनी सास, मां-बहन और भाई का भी पूरा सहयोग मिला।
क्रांति का बेटा अभी छोटा है, इस वजह से उन्हें एग्जाम की तैयारी करने में दिक्कत हुई। उन्हें अपने परिवार का भी पूरा ख्याल रखना था।
यह भी पढ़ें-MP का गुस्सैल SI, 24 साल में 69 बार सजा, अब TI को ही गोली मार दी?
क्रांति पवार ने बताया कि उनके किसान पति ने पूरा सहयोग किया। पुलिस सब इंस्पेक्टर का पद पाना आसान नहीं था, परंतु एक जिद भी थी।
यह भी पढ़ें-3 बच्चों के चक्कर में छपरा की ब्यूटिफुल मेयर राखी गुप्ता बर्खास्त