पुल पर बिखरी रेत पर स्लिप हुई बाइक, तभी 'काल' बनकर आ गया ट्रक, पलभर में बिखर गई फैमिली

Published : Mar 24, 2023, 02:25 PM IST
bike rider family crushed by truck in Indore

सार

पीथमपुर की एक पारिवारिक यात्रा चार लोगों के परिवार के लिए दु:खद साबित हो गई, जब बाईपास रोड पर राऊ सर्कल के पास एक सड़क दुर्घटना में उनमें से दो की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

इंदौर.यहां एक भीषण सड़क हादसे ने चार लोगों के परिवार को उजाड़ कर रख दिया। गुरुवार(23 मार्च) को पीथमपुर की एक पारिवारिक यात्रा चार लोगों के परिवार के लिए दु:खद साबित हो गई, जब बाईपास रोड पर राऊ सर्कल के पास एक सड़क दुर्घटना में उनमें से दो की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

अखिलेश सेन अपनी पत्नी प्रियंका (30), बेटे अनमोल और कुशवीर के साथ पीथमपुर में एक रिश्तेदार से मिलने गए थे। जब वे घर लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक को पीछे से पपीते से लदे एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर गए। इस दर्दनाक हादसे में महिला प्रियंका और उसके 6 साल के बेटे कुशवीर की मौत हो गई, जबकि उसका पति और एक अन्य बेटा अनमोल गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना बायपास रोड पर राऊ सर्किल के पास हुई। जांच अधिकारी एएसआई रामेश्वर बामनिया ने कहा कि कुशवीर (6) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां प्रियंका ने शहर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वह यूपी का है।अखिलेश शहर के खजराना इलाके का रहने वाला हैं और वह अपने भतीजे रवि सेन से मिलने पीथमपुर गए थे। स्थानीय निवासियों ने कहा कि राऊ सर्किल के पास पुल निर्माण कार्य के चलते दुर्घटना स्थल के पास भारी मात्रा में रेत बिखरी हुई है। इसी वजह से बाइक फिसल गई और उसके बाद तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

यह भी पढ़ें

Live Video: ग्लाइडर के हवा में उड़ते ही सुनाई पड़ी एक आवाज-भाई देखकर चलाना, अचानक धड़ाम से घर पर जा गिरा

पिता से गप्पे मार रहा था होटल मालिक, अचानक टूव्हीलर से गिरा और मौत, देखें मौत का Live Video

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert