सार
देश में कार्डियक अरेस्ट के बढ़ते मामलों ने सबको चौंका दिया है। लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें लोग चलते-फिरते गिरकर मर गए। गुजरात के वलसाड में एक शख्स टूव्हीलर पर बैठे-बैठे कार्डियक अरेस्ट के बाद नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई
वलसाड. देश में कार्डियक अरेस्ट के बढ़ते मामलों ने सबको चौंका दिया है। लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें लोग चलते-फिरते गिरकर मर गए। अब एक नया CCTV फुटेज सामने आया है। गुजरात के वलसाड में एक शख्स टूव्हीलर पर बैठे-बैठे कार्डियक अरेस्ट के बाद नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ, वो अपने पिता से बात कर रहा था। उसे तुरंत हास्पिटल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
अचानक यह सब हुआ कि पिता को कुछ समझ ही नहीं आया
52 वर्षीय दीपक भंडारी संघ प्रदेश दीव-दमन के रहने वाले थे। वे वलसाड के देवाक इलाके में स्थित सनराइज होटल के मालिक थे। घटना बुधवार(22 मार्च) की सुबह की है। करीब साढ़े दस बजे दीपक होटल परिसर में एक मोपेड पर बैठकर अपने पिता से किसी विषय को लेकर चर्चा कर रहे थे। तभी वे गिर पड़े। पिता ने मदद की गुहार लगाई, तो होटल के कर्मचारी दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे। उन्हें तुरंत नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डाक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट से मौत की पुष्टि की। दीपक की मौत से परिजन सदमे में है। उनके मुताबिक उन्हें किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी। रूटीन लाइफ संतुलित थी और किसी भी प्रकार की कोई दवा भी नहीं लेते थे।
क्रिकेट खेलते हुए मौत
19 मार्च को राजकोट शहर में भी ऐसी ही मामला सामने आया था। 45 वर्षीय मयूरभाई नटवरभाई मकवाणा की क्रिकेट खेलने के दौरान कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी। मयूर भाई फील्डिंग करते हुए अचानक सीने में तेज दर्द होने पर गिरे और मौत हो गई।
योग करते हुए मौत
यूपी के प्रयागराज में योग करते समय एक टीचर की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी। यहां शंकरघाट मोहल्ले में रह रहे ओम प्रकाश त्रिपाठी मूलत: मध्य प्रदेश के बालाघाट से थे। वे रोज की तरह प्रयागराज के तेलियरगंज में कर्जनब्रिज के ऊपर दोस्तों के साथ योग कर रहे थे। जब त्रिपाठी सूर्य नमस्कार कर रहे थे, तभी अचानक वे नीचे गिर पड़े और फिर उनकी नाक से खून बहने लगा था। 51 वर्षीय ओमप्रकाश त्रिपाठी के पिता अनंतराम मध्यप्रदेश के बालाघाट में दरोगा थे। ओम प्रकाश पत्नी डॉली के साथ प्रयागराज के शंकर घाट मोहल्ले में रह रहे थे। उन्हें जानने वाले ओपी त्रिपाठी कहते थे। वे सोरांव तहसील में एआरपी के थे। क्लिक करके पढ़ें डिटेल्स
यह भी पढ़ें
पहली ही डेट पर Facebook वाली गर्लफ्रेंड ने ऐसा दिमाग खराब किया कि भिखारी बन गया मास्टर डिग्री प्रेमी