स्कूल जाने वाले बच्चों और टीचर के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने मध्यप्रदेश में 5 दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। ऐसे में बच्चों से लेकर परिजन तक न्यू ईयर पर मौज मस्ती और घूमने फिरने का आनंद ले सकेंगे।
इंदौर. प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। जिसके तहत प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेगी। अच्छी बात यह है कि ये छुट्टी 31 दिसंबर से शुरू हो रही है। इस कारण बच्चे परिवार के साथ धूमधाम से नए साल का जश्न भी मना सकेंगे।
31 से छुट्टी शुरू
शीतकालानी अवकाश वैसे तो 1 से 4 जनवरी तक घोषित किया है। लेकिन 31 दिसंबर को रविवार होने के कारण उसका भी लाभ बच्चोंं को मिल गया है। इस कारण अब बच्चें को 31 दिसंबर भी घर और परिवार के बीच मनाने का मौका मिलेगा। वहीं नए साल की शुरुआत भी वे परिवार के साथ धूमधाम से कर सकेंगे।
बच्चों के साथ टीचर्स की भी छुट्टी
कई अवकाश ऐसे होते हैं। जो सिर्फ बच्चों के लिए होते हैं। टीचर्स को स्कूल जाकर काम करना ही पड़ता है। लेकिन सरकार द्वारा घोषित किए गए शीतकालीन अवकाश में बच्चों से लेकर टीचर्स तक सभी की छुट्टी है। ऐसे में जहां बच्चे परिवार के साथ समय बीता सकेंगे। वहीं टीचर्स भी अपने परिवार को समय दे सकेंगे।
पढ़ाई का भी रखें ध्यान
स्कूल से भले ही 5 दिन की छुट्टी हो गई है। लेकिन इस दौरान आप बच्चों का पढ़ाई का भी ध्यान रखें, क्योंकि अब वार्षिक परीक्षा में अधिक समय नहीं बचा है। इसलिए पैरेंट्स बच्चों के साथ समय भी बीताएं उन्हें सैर सपाटे पर भी ले जाएं। लेकिन उनकी पढ़ाई पर भी ध्यान दें। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि 5 दिन की छुट्टी में अगर पूरा समय बगैर पढ़ाई पर ध्यान दिए गुजार दिया तो फिर से बच्चे को पढ़ाई के माहौल में आने में टाइम लगता है। इसलिए छुट्टी के दौरान पढ़ाई पर भी बराबर ध्यान दें।
यह भी पढ़ें: 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे UP के सभी स्कूल, कोहरे और ठंड के कारण समय भी बदला
कम खर्च में जाएं यहां घूमने
बच्चों की एक साथ पांच दिन की छुट्टी होने के कारण आप परिवार सहित सैर सपाटे का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए आप मध्यप्रदेश में पचमढ़ी, ग्वालियर का किला, उज्जैन में महाकाल लोक सहित अपने आसपास के पर्यटक स्थलों पर जा सकते हैं। जहां आप एक ही दिन में आवाजाही भी कर सकते हैं और यहां जाने पर आपको बहुत अधिक खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।