मध्य प्रदेश के इंदौर से एक शॉकिंग खबर है, जहां एक 28 साल के युवक की अचानक से 10 मिनट के अंदर मौत हो गई। वह मकान की पुताई कर रहा था, अचानक वो जमीन में गिरा और फिर नहीं उठ सका।
इंदौर. 'जिंदगी की कोई गारंटी नहीं, वो कभी भी और कहीं पर भी खत्म हो सकती है'। ऐसी ही हैरान करने वाली घटना इंदौर से सामने आई है। जहां एक 28 साल के नौजवान महज 10 मिनट के अंदर मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसने भी देखा उसने यही कहा 'मौत कभी और कहीं भी आ सकती है, इसका कोई भरोसा नहीं है''।
पीठ के बल गिरा और टूट गईं सांसे
दरअसल, यह शॉकिंग घटना इंदौर के चंदन नगर इलाके की है, जहां 28 साल का पेंटर आशीष सिंह एक मकान की पुताई कर रहा था। इसी बीच अचानक उसके सीने में दर्द हुआ और वह पीठ के बल जमीन पर गिर पड़ा। उसके साथ काम करे अन्य लोगों ने देखा तो उसे उठाने की कोशिश की और उसके हाथ-पैर मलने लगे। आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। साथ ही कहा कि इसकी जान तो गिरते ही चली गई थी।
युवक की मौत की डॉक्टरों ने बताई ये वजह
डॉक्टरों का कहना है कि आशीष की हालत देखकर लग रहा है कि उसे साइलेंट कार्डियक अरेस्ट आया होगा। सर्दी के मौसम में अक्सर ऐसा होता है।कई मरीजों में गैस या एसिडिटी तो कुछ लोगों में धूम्रपान की वजह से यह हार्ट अटैक आ जाता है। वहीं खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शब को कब्जे में लेकर उसको पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि मौत का क्या कारण रहा।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी
पुलिस ने पुताई करने वाले मकान पर पहुंचकर वहां पर लगे सीसीटीवी भी जुटा लिए हैं। इसके अलावा साथ करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मृतक के परिवार को भी सूचित कर अस्पताल बुलाया और पीएम के बाद शव सौंपने की बात कही है।