
Shivpuri fire case: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां BJP की महिला पार्षद सुमन बाथम और एक महिला रानी नामदेव आग की चपेट में आ गईं। पार्षद 20% तक झुलसी हैं जबकि रानी करीब 95% जल गईं और उनकी हालत बेहद नाजुक है।
CCTV फुटेज में दिखा कि रानी नामदेव पार्षद के घर पहुंचीं और फिर दोनों महिला अंदर गईं। थोड़ी देर बाद दोनों जलती हुई बाहर निकलीं। डेढ़ मिनट तक रानी आग की लपटों में घिरी रही, मगर अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आग खुद से लगी या जानबूझकर लगाई गई।
परिजनों ने बताया कि पेट्रोल से आग फैलने की आशंका है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि पेट्रोल कहां से आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी एंगल्स से जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, रानी और पार्षद पति राजू बाथम के बीच 15 साल पुरानी दोस्ती रही है। राजू ने रानी को ऑटो दिलाने और बेटी की शादी में मदद की थी। मंगलवार शाम दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद बुधवार सुबह रानी पार्षद के घर पहुंची थी।
दोनों को पहले मेडिकल कॉलेज, शिवपुरी लाया गया, जहां से रानी को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया। सुमन बाथम खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। रानी के बयान के बाद ही घटना की असली सच्चाई सामने आ सकती है।
फिजिकल थाना पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही असली वजह साफ होगी। आग हादसा थी या कोई पूर्व नियोजित साजिश, ये जानना अभी बाकी है। क्या रानी ने आत्मदाह की कोशिश की? या किसी ने उन्हें जलाया?
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।