बुधनी में जीत के लिए घमासान: शिवराज ने किया हमला तो मोहन यादव ने किए बड़े ऐलान

Published : Nov 07, 2024, 03:10 PM ISTUpdated : Nov 07, 2024, 03:13 PM IST
Shivraj Singh Chauhan and Mohan Yadav

सार

बुधनी उपचुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, वहीं सीएम मोहन यादव ने कई बड़े ऐलान किए। जनता के लिए पक्के मकान बनाने का वादा भी किया गया।

बुधनी, मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा में उपचुनाव के प्रचार का शोर है। इसी मौके पर बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भैरूंदा तहसील के छिदगांव काछी पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के पक्ष में आमसभा करते हुए वोट मांगी।

शिवराज ने किया हमला तो मोहन यादव ने किए ऐलान

एक तरफ बुधनी सीट से कई बार विधायक बने शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर एक के बाद एक कई हमले किए और फुस्सी बम करार दिया। कांग्रेस ऐसा फुस्सी बम है जिसकी बत्ती में आग लगा तो लेकिन धमाका नहीं होने वाला है। वहीं सीएम मोहन यादव ने बुधनी की जनता को संबोधित करते हुए कई ऐलान किए। साथ ही कहा कि यहां पर हर गरीब के लिए पक्के मकान बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब को पक्के घर आवांटित होंगे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य
हरियाणा में कोहरे का कहर: रेवाड़ी के हाइवे पर भिड़ीं बसें, मची-चीख पुकार