मध्यप्रदेश में नए सीएम के रूप में डॉ मोहन यादव के नाम का ऐलान होने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर की। उन्होंने मोहन यादव को गुलदस्ता भेंट कर सीएम पद की बधाई देते हुए मिठाई भी खिलाई।
भोपाल. भले ही शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री नहीं रहे, लेकिन उनके उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने विधायक डॉ मोहन यादव के सीएम बनने की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए नए सीएम को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें मिठाई भी खिलाई और पार्टी के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की बात कही।
शिवराज सिंह चौहान ने ही विधायक दल की बैठक में मध्यप्रदेश के नए सीएम के लिए डॉ मोहन यादव का नाम लिया था। जिस पर सभी विधायकों ने समर्थन दिया। सीएम की घोषणा होते ही डॉ मोहन यादव ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
मध्यप्रदेश में नए सीएम के रूप में डॉ मोहन सिंह के नाम की मोहर लगने के बाद सोशल मीडिया पर मोहन यादव और शिवराज सिंह चौहान के नाम की सर्चिंग बढ़ गई है। शिवराज सिंह को चाहने वाले उनके सीएम नहीं बनने से उदास है। वहीं दूसरी तरफ डॉ मोहन यादव के समर्थकों और उज्जैन में खुशी की लहर है।
शिवराज सिंह चौहान ने लिया मोहन यादव का नाम
विधायक दल की बैठक में खुद शिवराज सिंह चौहान द्वारा डॉ मोहन यादव का नाम सीएम पद के लिए प्रस्तावित किया गया। ऐसे में वहां मौजूद विधायकों ने उनका समर्थन करते हुए उन्हें सीएम चुना गया। छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश में भी सीएम के नाम की घोषणा होने के बाद अब लोगों की नजर राजस्थान पर टिकी है।