शिवराज सिंह चौहान ने ही विधायक दल की बैठक में लिया डॉ मोहन यादव का नाम , नए सीएम को खिलाई मिठाई

मध्यप्रदेश में नए सीएम के रूप में डॉ मोहन यादव के नाम का ऐलान होने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर की। उन्होंने मोहन यादव को गुलदस्ता भेंट कर सीएम पद की बधाई देते हुए मिठाई भी खिलाई।

 

subodh kumar | Published : Dec 11, 2023 1:21 PM IST / Updated: Dec 11 2023, 07:04 PM IST

भोपाल. भले ही शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री नहीं रहे, लेकिन उनके उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने विधायक डॉ मोहन यादव के सीएम बनने की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए नए सीएम को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें मिठाई भी खिलाई और पार्टी के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की बात कही।

शिवराज सिंह चौहान ने ही विधायक दल की बैठक में मध्यप्रदेश के नए सीएम के लिए डॉ मोहन यादव का नाम लिया था। जिस पर सभी विधायकों ने समर्थन दिया। सीएम की घोषणा होते ही डॉ मोहन यादव ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

Latest Videos

मध्यप्रदेश में नए सीएम के रूप में डॉ मोहन सिंह के नाम की मोहर लगने के बाद सोशल मीडिया पर मोहन यादव और शिवराज सिंह चौहान के नाम की सर्चिंग बढ़ गई है। शिवराज सिंह को चाहने वाले उनके सीएम नहीं बनने से उदास है। वहीं दूसरी तरफ डॉ मोहन यादव के समर्थकों और उज्जैन में खुशी की लहर है।

शिवराज सिंह चौहान ने लिया मोहन यादव का नाम

विधायक दल की बैठक में खुद शिवराज सिंह चौहान द्वारा डॉ मोहन यादव का नाम सीएम पद के लिए प्रस्तावित किया गया। ऐसे में वहां मौजूद विधायकों ने उनका समर्थन करते हुए उन्हें सीएम चुना गया। छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश में भी सीएम के नाम की घोषणा होने के बाद अब लोगों की नजर राजस्थान पर टिकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ganesh Chaturthi 2024: देखें लालबागचा राजा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पहली झलक | LaLbaugcha Raja
यूक्रेन के साथ बातचीत को लेकर पुतिन ने दिया बड़ा संकेत, भारत समेत इन 3 देशों पर जताया भरोसा
कोलकाता केस: लेडी डॉक्टर रेप मर्डर में कौन-कौन गुनहगार, आखिर कब पूरी होगी जांच?
Hartalika Teej 2024 Vrat Niyam: हरतालिका तीज व्रत में भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, जानें नियम
Vinesh Phogat ने छोड़ दी रेलवे की नौकरी, जानिए क्या है आगे का प्लान । Bajrang Punia