शिवराज सिंह चौहान ने ही विधायक दल की बैठक में लिया डॉ मोहन यादव का नाम , नए सीएम को खिलाई मिठाई

Published : Dec 11, 2023, 06:51 PM ISTUpdated : Dec 11, 2023, 07:04 PM IST
shivraj singh chouhan

सार

मध्यप्रदेश में नए सीएम के रूप में डॉ मोहन यादव के नाम का ऐलान होने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर की। उन्होंने मोहन यादव को गुलदस्ता भेंट कर सीएम पद की बधाई देते हुए मिठाई भी खिलाई। 

भोपाल. भले ही शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री नहीं रहे, लेकिन उनके उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने विधायक डॉ मोहन यादव के सीएम बनने की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए नए सीएम को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें मिठाई भी खिलाई और पार्टी के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की बात कही।

शिवराज सिंह चौहान ने ही विधायक दल की बैठक में मध्यप्रदेश के नए सीएम के लिए डॉ मोहन यादव का नाम लिया था। जिस पर सभी विधायकों ने समर्थन दिया। सीएम की घोषणा होते ही डॉ मोहन यादव ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

मध्यप्रदेश में नए सीएम के रूप में डॉ मोहन सिंह के नाम की मोहर लगने के बाद सोशल मीडिया पर मोहन यादव और शिवराज सिंह चौहान के नाम की सर्चिंग बढ़ गई है। शिवराज सिंह को चाहने वाले उनके सीएम नहीं बनने से उदास है। वहीं दूसरी तरफ डॉ मोहन यादव के समर्थकों और उज्जैन में खुशी की लहर है।

शिवराज सिंह चौहान ने लिया मोहन यादव का नाम

विधायक दल की बैठक में खुद शिवराज सिंह चौहान द्वारा डॉ मोहन यादव का नाम सीएम पद के लिए प्रस्तावित किया गया। ऐसे में वहां मौजूद विधायकों ने उनका समर्थन करते हुए उन्हें सीएम चुना गया। छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश में भी सीएम के नाम की घोषणा होने के बाद अब लोगों की नजर राजस्थान पर टिकी है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी