MP में सीएम शिवराज ने पेंशनर्स को दी सौगात, बढाया महंगाई भत्ता...जानिए किसे मिलेगा फायदा

Published : Aug 31, 2023, 05:51 PM ISTUpdated : Aug 31, 2023, 05:59 PM IST
shivraj singh chouhan

सार

मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट में विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कई बड़े ऐलान किए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सातवां वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स और छठा वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है।

भोपाल. मध्य प्रदेश में सत्ता की वापसी के लिए शिवराज सरकार हर वर्ग को खुश करने में लगी हुई है। महिलाओं से लेकर किसानों और युवाओं से लेकर कर्मचारियों के लिए कई बडे ऐलान किए जा रहे हैं। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सातवां वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स और छठा वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स के लिए रक्षाबंधन पर तोहफा देते हुए उनका महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है।

किसी की 4 तो किसी बढ़ा 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता

दरअसल, गुरुवार को मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें फैसला लेते हुए सीएम शिवराज ने सातवां वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स का 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। अब 38 की बजाय 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं छठा वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स के लिए खुशखबरी देते हुए उनका महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत बढ़ाया है। दोनों पेंशनर्स को इसका लाभ 1 जुलाई 2023 से मिलेगा। सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

सावन माह में पहले गैस सिलेंडर खरीदा तो वापस मिलेंगे 500 रुपए

वहीं सीएम शिवराज ने कैबिनेट बैठक में बताया कि जिन महिलाओं ने सावन के महीन में मेरे ऐलान करने से पहले भी अगर रसोई गैस भरवाई है तो सिलेंडर के 500 रुपए उन्हें वापस किए जाएंगे। महिलाओं के आधार से लिंक खाते में यह राशि DBT (डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) के जरिए लौटाई जाएगी। बता दें कि रविवार को सीएम शिवराज ने 'लाडली बहना सम्मेलन' में प्रदेश की सभी महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें-MP में चुनाव से पहले BJP को लगा तगड़ा झटका: विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने दिया इस्तीपा..किए कई खुलासे

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील