फूट-फूटकर रोए शिवराज सिंह चौहान, जिससे गले लगे उसके भी नहीं थमे आंसू...भावुक दृश्य

Published : Dec 15, 2023, 10:58 AM ISTUpdated : Dec 15, 2023, 11:03 AM IST
shivraj singh chouhan

सार

'शिवराज तुम राज करो, हम तुम्हारे साथ हैं'.. 'बहनों का भाई कैसा हो, शिवराज भैया जैसा हो'.. आई लव यू मामा जी। दरअसल यह नारों की गूंज विदिशा में शिवराज सिंह चौहान के पहुंचने पर सुनाई दी।

भोपाल. शिवराज सिंह चौहान अब पूर्व मुख्यमंत्री हो गए हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई फर्क नहीं पड़ा, बल्कि सीएम नहीं बनने से वो और ज्यादा चहेते बन गए हैं। खासकर लाड़ली बहनों के लिए...एक दृश्य ऐसा दिखा जब शिवराज फूट-फूटकर रोने लगे। महिलाओं ने उनको घेर लिया और उनसे लिपट-लिपटकर रोती रहीं। इस दौरान शिवराज के आंसू भी नहीं थमे।

लाड़नी बहनों का प्यार देख शिवराज भी हुए भावुक

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान गुरूवार शाम को विदिशा के बाढ़ वाले गणेश मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह भी साथ थीं। जब विदिशा के लोगों को इसकी खबर लगी तो भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर महिलाओं की, लाड़नी बहनों ने शिवराज के पास पहुंची और उनसे लिपट-लिपटकर रोने लगी। उनको रोता देख शिवराज सिंह चौहान के आंसू भी नहीं थमे और वह भी फूट-फूटकर रोते रहे।

'शिवराज तुम राज करो, हम तुम्हारे साथ हैं'

शिवराज सिंह चौहान के समर्थन में उनकी बहनों ने जमकर नारेबाजी की। - 'शिवराज तुम राज करो, हम तुम्हारे साथ हैं'.. 'बहनों का भाई कैसा हो, शिवराज भैया जैसा हो' इस दौरान हाजारों की संख्या में महिलाओं की भीड़ थी। एक तरफ महिलाएं भैया-भैया चिल्ला रही थीं तो नौजवान युवा आई लव यू मामा चिल्लाने लगे। यानि हर तरफ शिवराज जिंदाबाद...के नारों की गूंज सुनाई दे ही थी। वहीं शिवराज ने महिलाओं के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा-मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं...लेकिन तुम्हारा भाई हमेशा रहूंगा। बहनों की मदद हमेशा करता रहंगा। मेरे प्यारे भांजे-भांजियों तुम चिंता नहीं करना।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert