
छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां कांग्रेस विधियाक सोहन वाल्मीकि की बहू ने अपने ही घर में सुसाइड कर लिया। महिला का शव फांसी से फंदे से लटका मिला है। इस घटना से प्रदेश के पुलिस-प्रशासन और राजनीती गलियारों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बहू के सुसाइड से मुश्किल में विधायक का परिवार
दरअसल, सोहन वाल्मीकि ने हाल ही में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता है, लेकिन उनकी बहू आत्महत्या करके उन्हें और उनके परिवार को मुश्किल में डाल दिया है। यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। जहां विधायक की पुत्र वधु का शव देर रात उनके कमरे में फंदे से लटका मिला। परिवार के लोग आनन-फानन में बहू को उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने पहुंचते ही महिला को मृत घोषित कर दिया।
6 महीने की गर्भवती थी विधायक की बहू
बता दें कि मृतक महिला की पहचान मोनिका के रूप में हुई है। मोनिका की शादी 3 साल पहले विधायक के बेटे आदित्य से हुई थी। बताया जा रहा है कि मोनिका 6 महीने की गर्भवती थी। मामले की जांच कर रहे एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह घटना परासिया में मंगली बाजार स्थित घर की है। जहां मोनिका का शव मिला है। मोनिका ने आत्महत्या क्यों कि इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है। पूछताछ की जा रही है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।