The Kerala Story: शिवराज सरकार ने MP में टेक्स फ्री की दा केरला स्टोरी, कहा-घिनौनी साजिश का खुलासा करती है फिल्म

Published : May 06, 2023, 05:00 PM ISTUpdated : May 09, 2023, 02:10 PM IST
 shivraj singh chouhan government  The Kerala Story tax free in Madhya Pradesh

सार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विवादों से घिरी फिल्म दा केरला स्टोरी को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। वहीं एमपी में टैक्स फ्री होने के बाद अब महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में भी ऐसी मांग उठ रही है। 

भोपाल. विवादों से घिरी बॉलीवुड फिल्म ‘दा केरला स्टोरी’(The Kerala Story) शुक्रवार को पूरे देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। रिलीज के पहले दिन ही मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की है। इसी बीच दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। वहीं एमपी में टैक्स फ्री होने के बाद अब महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में भी ऐसी मांग उठ रही है।

’दा करेला स्टोरी के बहाने सीएम शिवराज का कांग्रेस पर जमकर हमला

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- आज से मध्य प्रदेश में चर्चित फिल्म 'दा केरला स्टोरी' को टैक्स फ्री किया जाता है। क्योंकि यह फिल्म आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करती है।  इसमें लव जिहाद और आंतकवाद का डिजाइन दिखाया गया है। इस फिल्म में कई सच उजागर होते दिख रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म के बहाने कांग्रेस पार्टी निशाना साधते हुए जमकर हमला होला है। एक चैनल से बात करते हुए कहा कि यह फिल्म कांग्रेस नेताओं को पसंद को नहीं आएगी। क्योंकि कांग्रेस नेता हमेशा से ही आतंकवादियों की महिमामंडन करते हैं। कांग्रेस शुरू से ही आतंकियों का सपोर्ट करती है। लेकिन हम तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते हैं।

महाराष्ट्र में दा केरला स्टोरी टैक्स फ्री करने की उठी मांग

वहीं दा केरला स्टोरी मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होने के बाद अब महाराष्ट्र में टैक्स फ्री करने की मांग उठने लगी है। हिंदू सकल समाज समूह ने शिंदे सरकार से मांग की है कि इस फिल्म को देखने से हिंदू समाज की लड़कियों में जागरुकता आएगी। वह लव जिहाद के चंगुल में नहीं फंसेगी। इसलिए राज्य सरकार से अनुरोध है कि फिल्म को पूरे महाराष्ट्र में कर मुक्त किया जाए। वहीं फिल्म के सपोर्ट में महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में लव जिहाद के खिलाफ नारे लगाए और धरना दिया गया।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी