'कंधे पर कोबरा को टांगे स्कूल पहुंच गया छात्र', जानिए क्यों बुक की जगह था सांप

Published : Aug 22, 2024, 05:00 PM ISTUpdated : Aug 22, 2024, 05:18 PM IST
shocking stories in five feet dangerous cobra hidden in student school bag

सार

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक आवासीय विद्यालय में एक छात्र के बैग से पांच फीट का कोबरा निकला। बच्चे ने जैसे ही किताब निकालने के लिए बैग खोला, उसे सांप दिखाई दिया।

बैतूल, सड़क पर-घर में अगर सांप दिख जाए तो हैरानी नहीं होगी। लेकिन किसी छात्र के स्कूल बैग में सांप निकल जाए तो सोचिए क्या होगा। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां एक बच्चे के स्कूल बैग में पांच फीट का कोबरा था। जैसे ही बच्चे ने बुक निकालने के बैग की चैन खोली तो उसके होड़ उड़ गए। क्योंकि उसमें नाग महाराज बैठे हुए थे। इसके बाद तो हड़कंप मच गया।

बैतूल जिले के भारत-भारती गांव का मामला

दरअसल, यह मामला बैतूल जिले के भारत-भारती गांव का है। जहां आवासीय विद्यालय परिसर में एक छात्र के बैग में यह सांप निकला है। अच्छी बात यह रही कि सांप ने किसी को अपना शिकार नहीं बनाया। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले सर्प मित्र को कॉल करके बुलाया। इसके बाद उसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला। फिर उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया।

जानिए स्कूल बैग में कैसे घुस गया कोबरा

बताया जा रहा है कि पहल यह सांप छात्र के घर यानि फूलचंद बारसकर के घर दरवाज पर बैठा दिखाई दिया था। लेकिन लोगों ने हल्ला करके उसे भगा दिया था। वही सांप अब बच्चे के स्कूल बैग में घुस गया। बच्चे ने भी बैग के अंदर नहीं देखा और उसे कंधे पर टांगकर स्कूल ले आया। जब उसने पुस्तकें निकालने के लिए अंदर हाथ डाला तो उसकी नजर इस सांप पर पड़ी। इसके बाद जैसे ही अन्य बच्चों को इसकी भनक लगी तो वह भाग खड़े हुए। वहीं टीचर के भी रोंगटे खड़े हो गए।

बारिश में ही क्यों निकलते हैं ज्यादा सांप

बता दें कि बारिश के दिनों में सांप निकलना आम बात है, क्योंकि पानी में नदी और जंगल से बहकर वह रहवासी इलाकों में आ जाते हैं। लेकिन सावधानी के तौर पर घर के दरवाजे और खिड़की बंद रखना चाहिए। खासकर जहां अंधेरा हो वो गेट तो कतई नहीं खोलना चाहिए।

यह भी पढ़ें-कार वालों के लिए काम की खबर: 1 गलती पर कस्टमर ने कंपनी से लिया 8 लाख का जुर्माना

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं